एग्जाम वारियर्स में छात्रों ने बनाई मनमोहक पेंटिंग
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा (एग्जाम वॉरियर्स) कार्यक्रम के क्रम में आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन लिटिल फ्लावर हाउस मडुआडीह में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद के त्यागी मौजूद रहे। विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ रमेश कुमार सिंह, सह समन्वयक डा. रचना अग्रवाल एवं मुकेश सिंह रघुवंशी, आयोजक लिटिल फ्लावर हाउस व प्रायोजक खुला आसमान संस्था थी।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुआ, जिसमें शुरुआत में बच्चों ने दिए गए निश्चित समय में अपनी अपनी चित्रकला बनाई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों के मन से परीक्षा का भय खत्म हो और बच्चे पूरी तरह से खेलें और बचपन परीक्षा के बोझ और हर समय भविष्य की चिंता के नीचे दबे नहीं। इस कार्यक्रम में एक निर्णायक मंडल एवं चार पर्यवेक्षक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को जिला विधालय निरीक्षक ने प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार बनाया गया था। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सात सदस्यीय कमेटी में शामिल किया गया जिसमें संतोष कुमार चौबे (निदेशक- एस.के.ट्रेडर्स), रोली सिंह रघुवंशी जी ( निदेशक - खुला आसमान संस्था), डॉ. स्नेहलता कुशवाहा (असिस्टेंट प्रोफेसर, ललित एवं मंच कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ), डॉ. शालिनी कश्यप (असिस्टेंट प्रोफेसर, ललित एवं मंच कला विभाग , महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ), डॉ. आराधना श्रीवास्तव (असिस्टेंट प्रोफेसर, गृह विज्ञान विभाग एवं आर्टिस्ट, सरस्वती महाविद्यालय, गहनी), रश्मि केसरवानी (चार्टर अकाउंटेंट एवं आर्टिस्ट), दीपिका प्रजापति (आर्ट प्रवक्ता, लिटिल फ्लावर हाउस, मंडुआडीह) मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. आनंद के त्यागी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षाएं हमारे अंदर का सर्वश्रेष्ठ बाहर लाने के लिए होती हैं ताकि हमारी क्षमताओं का एहसास हो प्रधानमंत्री मोदी की पहल छात्रों के अन्दर से भय मुक्त करने में सहयोग करेंगा। ये ही छात्र आने वाले दिनों की भविष्य है एवं हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करनी चाहिए।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोपी राधा माध्यमिक विद्यालय की छात्रा, द्वितिय स्थान लिटिल फ्लावर स्कूल की छात्रा, तृतीय स्थान बंगाली टोला माध्यमिक विद्यालय को मिला। 10 अति विशिष्ट एवं 25 विशिष्ट छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिसको कुलपति महोदय ने अपने हाथों से उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी, डिप्टी चीफ इंजीनियर विद्युत वितरण निगम भिखारीपुर, डॉ. हरेन्द राय आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य इन्दू गुलाटी ने किया। मुकेश कुमार सिंह रघुवंशी सह समन्वयक ने अतिथियों को पुष्प लेकर स्वागत किया। संचालन एवं स्वागत डॉ. रमेश कुमार सिंह कार्यक्रम समन्वयक परीक्षा पे चर्चा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रचना अग्रवाल ने दिया।