MENU

मौनी अमावस्या पर संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा खिचड़ी प्रसाद का हुआ वितरण



 21/Jan/23

मौनी अमावस्या एवं शनि अमावस्या के अवसर पर शनिवार को संकल्प अन्न क्षेत्र के द्वारा चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाल चंद्र सर्राफ के सामने श्री संकट मोचन हनुमान जी को अर्पित प्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान अपने स्वान संग पैदल चार धाम यात्रा पर निकले यति गौड़ जी काशी दर्शन करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां उनका स्वागत एवं अभिनंदन संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने अंग वस्त्र भेंट कर किया।

इस मौके पर तीर्थराज काशी में गंगा स्नान श्री काशी विश्वनाथ वह मां अन्नपूर्णा के दर्शन को आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों बाहर से आने वाले व्यापारियों ने भी प्रसाद प्राप्त कर लाभ उठाया।

इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि गंगा स्नान के बाद दान का विशेष महत्व है। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी आते हैं जिनके सेवा एवं सहयोग के लिए अन्न क्षेत्र द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा विगत 30 अप्रैल 2022 से शुरू हुई प्रसाद वितरण की व्यवस्था लोगों के सहयोग से संचालित होती हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रसाद वितरण में प्रोफेसर बृजबाला सिंह (आर्य महिला पीजी कॉलेज वाराणसी), डॉ मिथिलेश सिंह (प्राचार्य, श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज), ज्योति सिंह, राजीव नयन सिंह, मृदुला अग्रवाल, कुंदन सिंह का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से शिरीष शाह, भूपेंद्र जैन, लवजी अग्रवाल, गिरधर अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ स्टोर), अरविंद जैन, हरीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल "गिरिराज", विष्णु जैन, अमित श्रीवास्तव, मनीष आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5604


सबरंग