वाराणसी। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा.न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन कराया जाना है।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एस. राजलिंगम ने आयोग के उक्त अधिसूचना के क्रम में वाराणसी जनपद के क्षेत्र पंचायत/विकासखंड चिरईगांव के छितौनी व सीवो, अराजीलाइन के दरेंख़ु तथा पिड्रा के बाबतपुर के रिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित की हैं। जिसके अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंतिम दिनांक व समय 24 जनवरी को पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 25 जनवरी पूर्वाहन 10:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक और समय 27 जनवरी को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय अपराहन 3:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक, मतदान का दिनांक व समय 9 फरवरी प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक तथा मतगणना का दिनांक व समय 10 फरवरी प्रातः 8:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक।