काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थी के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से लगातार सुविधाएं बधाई जा रही हैं। इसमें बैंकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक ने एक आटोमेटेड एकस्टरनल डिफीब्रिलेटर ( एइडी मशीन) दान किया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस मशीन से हार्ट पेशेंट को काफी राहत मिलेगी। कोटक बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री संदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि जब किसी मरीज को कार्डियक अरेस्ट आता है तो उस दौरान हार्ट काम करना बंद कर देता है। ऐसे में यह मशीन लगाने से हार्ट को फिर से काम करने में एक बाहरी सपोर्ट मिल जाता है। जिससे तात्कालिक रूप से मरीज को राहत मिल जाती है। बैंक की उप प्रबंधक सोनल सिंह ने बताया कि यह मशीन काफी छोटा है। यह आराम से कैरी किया जा सकता है। इसे अपने घर या वाहन में रखकर भी मरीज को राहत पहुंचाई जा सकती है।