वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास जन्मस्थली का निरीक्षण किया गया।
मंडलायुक्त द्वारा आगामी आयोजन के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने नगर निगम से सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम तथा बिजली विभाग से स्ट्रीट लाइट आदि के संबंध में उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त द्वारा लोक निर्माण व प्रांतीय खंड को मंदिर व आसपास क्षेत्र में सड़कों को पैच वर्क के माध्यम से सही करने का निर्देश दिया।
उन्होंने साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हेतु शिफ्ट में लोगों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त द्वारा लंगर परिक्षेत्र को जाने वाले रास्ते पर भूमि अधिग्रहण तथा वर्तमान प्रोजेक्ट जिसमें म्युजियम, पार्किंग, मूर्ति तथा पंडाल शामिल हैं उनकी रूपरेखा के संबंध में तैयारियों का विकास प्राधिकरण, पर्यटन व संस्कृति विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी ली गयी।
मंडलायुक्त द्वारा शाम तक पूरे प्रोजेक्ट की रूपरेखा तथा किस मद में कितना खर्च किया जाना है उसको उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, एसडीएम सदर, पर्यटन तथा संस्कृति विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।