MENU

केंद्र सरकार की प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में नव सृजन फाउंडेशन की प्रशिक्षित बेटियों ने कपड़े के थैले बनाकर दिया समाज को संदेश..



 19/Jan/23

नव सृजन फाउंडेशन संस्था ने अपनी सहभागिता दी केंद्र सरकार की प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में नव सृजन फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल ने मिसेज एशिया विजेता सचदेवा जी और वैभव शर्मा जी के कार्निवल ग्रुप ऑफ आर्ट कैलेंडर लॉन्चिंग के आयोजित कचहरी स्थित बनारस क्लब के प्रोग्राम में नव सृजन फाउंडेशन संस्था की प्रशिक्षित बेटियों द्वारा 50 कपड़े के थैले तैयार कर वितरित किए गए जिसे सभी अतिथियों और प्रोग्राम में उपस्थित बच्चों और सहभागियों ने तैयार कपड़ों के थैलों का प्रचार करते हुए प्लास्टिक के थैलों को उपयोग न करने की अपील की केंद्र सरकार की प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान की इस मुहिम में और सामाजिक जमजागरूकता अपनी सहभागिता देने के लिए मुख्य अतिथि नीलू मिश्रा जी द्वारा नव सृजन फाउंडेशन संस्था को सम्मानित किया गया और आगे इस मुहिम प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में गहनता से कार्य करने के साथ नव सृजन फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल जी ने समाज के उपस्थित जन जन से अपने समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6654


सबरंग