भीषण शीतलहर एवं गलन के दौरान जब हम बिस्तरों में होते हैं, समाचार पत्र वितरक भोर से ही हमें देश दुनिया के समाचार से रूबरू कराने के लिए घरों से निकल जाते हैं। जिन्हें संकल्प संस्था के द्वारा कंबल प्रदान किया गया। इस मौके पर एक दिव्यांग समाचार पत्र विक्रेता पप्पू शर्मा को कंबल प्रदान करते हुए संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि किसी कार्य को करने के लिए हमें परिस्थिति का दास नहीं होना चाहिए। हम बड़े से बड़े कार्य को अपनी हिम्मत और लगन के बल पर सिद्ध कर सकते हैं। दिव्यांग पप्पू शर्मा इसका एक ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सर्दी, गर्मी, बरसात हर विषम परिस्थिति में खासकर कोरोना काल के दौरान जब हम घरों से निकलने के लिए सोचते ही नहीं थे, ये हाकर्स बंधू घरों से निकलकर हमें देश दुनिया की जानकारी से रूबरू कराते थे। जिसके लिए संकल्प परिवार आभार प्रकट करता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुशील सिंह, शशिधर इस्सर, राजेश राय, अभय प्रकाश, प्रीतम मोदनवाल, अमित श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।