जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने आज एलटी कालेज परिसर में स्थित कम्पोजिंट विद्यालय अर्दली बाज़ार, सिकरौल का औचक निरीक्षण किया।
स्कूल के परिसर में पहुंचते ही उन्होंने गंदगी देख कर नाराजगी जतायी और हेड मास्टर बाबू लाल यादव को सफाई व्यवस्था ठीक रखने और स्कूल द्वारा श्रमदान कर साफ सुथरा रखने की हिदायत दी।
निरीक्षण करते हुए कक्षा पांच में पहुंचे जहां जहां शिक्षिका गणित पढ़ा रही थीं, कक्षा में केवल 10 बच्चे पढ़ रहे थे। जिलाधिकारी ने टीचर से लेसन प्लान मांगा जो नहीं बनाया गया था।बच्चों से किताब लेकर ब्लैक बोर्ड पर चार अंकों का मल्टीप्लाई का सवाल दिया जिसे शफक नाम की बच्ची ने सही सही हल कर दिया इसके बाद और बच्चों से भी सवाल लगवाये ।
इसी प्रकार कक्षा आठ में टीचर आभा सिंह मैथ पढ़ा रही थीं क्लास में 22 में से सात बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों से गणित के सवाल हल कराये।
उन्होंने मिड-डे-मील के बारे में पूछा तो पता चला कि यहां सप्लाई होने वाले भोजन की गुणवत्ता बहुत खराब है जिसकी बच्चों ने खुद शिकायत की तथा खाने से इन्कार किया। इसके बाद मौके पर उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि यहां मिड-डे-मील की गुणवत्ता स्वयं देखें और परिसर में मिड-डे-मील की आपूर्ति करने वाले किचेन अक्षय पात्र से उपलब्ध कराने को कहा। शैक्षणिक कार्य को आडियो विजुअल के माध्यम से पढ़ाने की व्यवस्था करने तथा लेसन प्लान तैयार कराने का निर्देश।