कलेक्ट्रेज कचहरी व विकास भवन में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 18 से 24 जनवरी 2023 तक बालिका सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह भर के कार्यक्रमों की पहली कड़ी में दिनांक 18 जनवरी 2023 को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की थीम पर जिला प्रोबेशन कार्यालय के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व स्वालंबन हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी आज संकल्प लें कि हम महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षित रखेंगे। उन्हे शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ेगें। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद में 18 से 24 जनवरी तक बालिका सप्ताह मनाया जायेगा जिसमे प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आम जनमानस सहित, अधिवक्ताओं, अन्य विभागी अधिकारियो व कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। महिला कल्याण अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके ही उन्हें सशक्त किया जा सकता है। महिलाएं रोजगार में ज्यादा से ज्यादा आएं इसलिए आवश्यक है कि हम उन्हें शिक्षित करें। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक रेखा श्रीवास्तव, प्रियंका राय, कमल, विशाल,अरविंद ने समेत अन्य ने हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया। ।