सनबीम स्कूल लहरतारा एवं प्रयत्न एजुकेशनल सोसाइटी और क्यूबेक गवर्नमेंट ऑफिस, मुंबई के सहयोग से 18 जनवरी, 2023 को भारत फ्रैंकोफोनी दौरे पर आए विदेशी समूह से जुड़े एक कार्यक्रम ‘ला फ्रैंकोफोनी नोमॉड’का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने छात्रों और शिक्षकों को क्यूबेक प्रांत का इतिहास, सभ्यता और फ्रेंच भाषा वर्षों में कैसे विकसित हुई के बारे में परिचित कराया। सनबीम शिक्षण समूह की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने अपने उद्बोधन से शिक्षकों और छात्रों को उत्साहित किया। इसके बाद विमलकांत द्विवेदी के मार्गदर्शन में सनबीम स्कूल के छात्रों द्वारा एक मधुर प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा दर्शकों को क्यूबेक और फ्रेंच भाषा की आधुनिक गतिविधियों के बारे में बताया गया। फ्रांसिस पारादिस, निदेशक, डॉ. ध्यानेश्वरी तलपड़े क्यूबेक कार्यालय, मुम्बई, प्रयत्न एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ.प्रीति भूटानी एवं संदीप भूटानी ने छात्रों के लिए दो प्रतियोगिताओं ‘पोस्टर मेकिंग’और ‘रोल प्ले’ का आयोजन किया। वर्तमान समय में फ्रेंच भाषा के महत्व, उसकी उपयोगिता के बारे में छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आज विश्व के प्रमुख बड़े देशों फ्रांस, कनाडा, बेल्जियम, मॉरीशस की मुख्य भाषा फ्रेंच है। यह भाषा छात्रों को बेहतर भविष्य के अवसर प्रदान करने में सक्षम है और आज हमारे देश के बहुत सारे युवक इस भाषा के माध्यम से अपने भविष्य को संवार रहे हैं। इस कार्यक्रम में शिक्षक भी आगे आए और इस शैक्षणिक प्रतियोगिता में भाग लिया।
यह कार्यक्रम छात्रों के लिए वास्तव में एक ज्ञानवर्धक, प्रेरक और कुछ नया सीखने के अनुभव से भरा था।