21 जनवरी को "रन फार G20" रेस का रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से होगा शुभारम्भ
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को कैंप कार्यालय पर G20 के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक हुआ। बताया गया कि G20 के संबंध में आमजन की जागरूकता एवं सहभागिता बढ़ाने के लिए "रन फॉर G20" का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन 21 जनवरी को प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। पूर्व में इसका आयोजन 8 बजे निर्धारित किया गया था, परंतु अब यह प्रातः 9 बजे आरंभ होगा। यह रेस रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर शहीद पार्क के सामने नगर निगम से प्रारंभ होकर सिगरा स्टेडियम के पूर्वी गेट से होते हुए साजन चौराहा आईपी मॉल सिगरा थाना फातमान रोड से होता हुआ मलदहिया चौराहा से बाएं काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ में समाप्त होगा। इसमें सभी जनपदवासी, पुरुष, महिला, विद्यार्थी, खिलाड़ी, स्कूल के छात्र छात्राएं, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर एवं आम जनमानस भाग ले सकते हैं।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों को इसमें अवश्य जोड़ा जाए। उन्होंने सिविल डिफेंस एवं नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों को भी इसमें अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को रूट क्लियर करने एवं पुलिस की सहभागिता बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि G20 का आयोजन भारत में होना हम सब भारतीयों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे हम त्यौहार मनाते हैं उसी तर्ज पर जी G 20 का आयोजन करेंगे। उन्होंने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं एवं व्यापारिक संगठनों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने सभी संबंधित विभागों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को इस रेस में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी करने पर जोर दिया।मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि इस रेस का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी कराया जाएगा। उन्होंने इसके लिए व्यापारिक संगठनों से सहयोग की अपील भी की।
बैठक में अपर नगर आयुक्त प्रणय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिलाधिकारी नगर गुलाबचंद, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सिविल डिफेंस एवं पुलिस विभाग के अधिकारी के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अनेक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।