वाराणसी कमिश्नरेट के थाना राजातालाब के मिल्कीपुर गांव में एक परिवार के 3 सदस्यों की हत्या की सूचना पर तत्काल प्रभाव से अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन श्री विक्रान्त वीर, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन श्री नीरज कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब श्री अंजनी कुमार राय मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुये, हत्यारोपित अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए तत्काल प्रभाव से 04 टीमें गठित की गयी।
उक्त घटना के संबंध में आज दिनांक 14 जनवरी को मुखबिर व सर्विलांस के माध्यम से थाना राजातालाब क्षेत्र से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुछताछ करने के बाद वह तीन लोग की हत्या स्वीकार कर लिया हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अरविन्द गुप्ता निवासी खलीलपुर उम्र 32 वर्ष रहा।
इस मामले में मुअसं 04/2023 धारा 302 भादवि थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी में दर्ज है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी के उनि मनीष मिश्रा, हे.का. विजय शंकर, चन्द्रभान यादव, का. रमाशंकर यादव, पवन तिवारी, दिनेश, अविनाश क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी रहे ।
इसके अतिरिक्त थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम, उ.नि. संदीप कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार प्रजापति, का. सर्वजीत कुमार, प्रफुल्ल कुमार भी गिरफ्तार करने वाली टीम के साथ रहे।