MENU

काशी सर्राफा मंडल के द्वारा चाँदी की बटिया की प्योरिटी के नाम पर चोरी के खिलाफ कारीगरों ने खोला मोर्चा



 12/Jan/23

बनारस के सर्राफा कारोबारियों ने वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के बैनर तले कारीगरों ने काशी सर्राफा मंडल के द्वारा चांदी के बटिया की प्योरिटी के नाम पर चोरी के खिलाफ हुए लामबंद

खबर है कि 12 जनवरी बृहस्पतिवार को चांदी बुलियन का कार्य करने वाले ब्रोकर बंधुओं के साथ वाराणसी सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर निर्णय लिया गया कि सर्राफा बाजार में कारखाने दार और दुकानदार दोनों की जिस बटिया पर मुहर होगी वह 99.70 के मानक के रूप में प्रचलन में रहेगी, बाकी केवल एक मुहर की बटिया को कच्ची के रूप में माना जाएगा। जिसका भाव 99.70 के भाव से 12 ग्राम नीचा रहेगा।

वाराणसी सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि सर्राफ ने बताया कि आज की बैठक में सभी कारीगरों ने निर्णय लिया है कि चांदी की जिस बटिया पर डबल मोहर होगी, जिस पर कारखानेदार और दुकानदार दोनों की मोहर होगी उस पर 12 ग्राम का बदला दें, सिंगल मोहर की बटिया पर कारीगर बंधुओं को कोई बदला देने की आवश्यकता नहीं है।

सर्राफा कारोबारियों के द्वारा आज की बैठक के बाद काशी सर्राफा मंडल के खिलाफ हुए निर्णय बड़ी जीत के रूप में देख रहे हैं। वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कारीगरों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आज के निर्णय के बाद अब उनके साथ चांदी की बगिया में ड्यूटी के नाम पर चोरी का खेल पूरी तरह अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी मिलेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1749


सबरंग