घुमन्तू एवं आवारा पशुओं को पकड़ कर उन्हें सुरक्षित गोशालाओं में पहुंचाया जायेगा
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा जिलाधिकारी एस.राजलिंगम द्वारा बुधवार को सर्किट हाउस से कैटल कैचर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह कैटल कैचर वाहन, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यगण जिला पंचायत द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि इस वाहन को सदर क्षेत्र में घुमन्तू एवं आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए प्रयोग किया जायेगा। जिससे उन्हें सुरक्षित गोशालाओं में पहुंचाया जा सके। इसके अलावा एक कैटल कैचर वाहन और मंगाया जा रहा है, जिसे ग्रामीण क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए दिया जाएगा। बताया गया कि जनपद में गोवंश के संरक्षण में गतिशीलता प्रदान करने एवं किसानों को तत्काल राहत प्रदान करने हेतु प्रत्येक तहसील में 01 कैटल कैचर की व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण में तत्परता दिखाते हुए रूट चार्ट के अनुसार वाहन को संचालित किया जाए तथा इसकी अद्यतन दैनिक प्रगति से अवगत कराया जाए। इसी प्रकार अन्य तहसीलों के वाहन की भी व्यवस्था तत्काल किया जाए।