वाराणसी का प्रतिष्ठत प्रभुनारायण यूनियन क्लब हमेशा से विवादों के घेरे में बना रहा है। इसी कड़ी में लगता है कि अब की बार का विवाद ताबूत में अंतीम कील साबीत होगा। कई वर्षों से क्लब की बाग डोर अशोक वर्मा के हाथों में रही लेकिन आखिर कार उनकी लंका को भेदने में नयी प्रबंध कमेटी कामयाब रही लेकिन फिर से विवादों के घेरे में आने पर इनकम टैक्स की छापे मारी हुई जिसमें करोड़ों का हिसाब नहीं मिला इसी विवाद के चलते अब की बार प्रतिष्ठत पीएनयू क्लब पर ताला लगा वहा पर पुलिस तैनात करनी पड़ी वर्तमान अध्यक्ष अम्बुज किशोर नारायण की शीकायत पर पुलिस आयुक्त के निदेशानुसार क्लब के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी। उधर प्रबंध कमेटी ने अपात बैठक कर दो पदाधिकारियों को निलम्बित कर नोटिस जारी किया है।
गत वर्ष अक्टूबर में क्लब के हुए चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष अम्बुज किशोर नरायण ने अशोक वर्मा का किला ध्वस्त किया था लेकिन आरोप है कि चुनाव बाद से ही संचीव व प्रबंध समिति के तीन सदस्य निष्कासित सदस्यों को फिर शामिल करने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर बोर्ड मिटिंग में जम कर गाली-गलौज धकामुकी हुई इन्ही विवादों के चलते आखिर कार क्लब पर ताला जड़ दिया गया।