MENU

विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने दिए कई अस्पतालों के उच्चीकरण के लिए प्रस्ताव



 10/Jan/23

आयुक्त सभागार, वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बैठक में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 3 अस्पतालों के उच्चीकरण के लिए प्रस्ताव दिए।

विधायक ने कहा कि "वाराणसी न सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के रोगियों के लिए भी स्वास्थ्य सेवा का बड़ा केंद्र है। यहां के सभी सरकारी अस्पतालों का उच्चीकरण होना चाहिए। ऐसा होने से सर सुंदरलाल चिकित्सालय पर दबाव कम होगा।

विधायक ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, रामनगर के लिए सभी आवश्यक उपकरण और आवश्यक मानव संसाधन के साथ एक फिजियोथेरेपी यूनिट, 10 बिस्तरों वाला एचडीयू/आईसीयू यूनिट, 10 बिस्तरों वाला डायलिसिस यूनिट, 20 बिस्तरों वाला बर्न यूनिट, एक मानसिक स्वास्थ्य यूनिट, डिजिटल एक्स रे मशीन, फिक्स सीटी स्कैन, एकीकृत प्रयोगशाला, एमसीएच विंग में क्रिटिकल केयर यूनिट तथा डेण्टल केयर यूनिट बनाने का प्रस्ताव दिए।

विधायक ने काशी के केन्द्र, भेलूपुर में स्थित स्वामी विवेकानंद अस्पताल की एमसीएच विंग में क्रिटिकल केयर यूनिट, डिजिटल एक्सरे मशीन लैबोरेटरी तथा अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने का प्रस्ताव दिया।

सौरभ श्रीवास्तव ने मंडुआडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डिजिटल एक्स रे मशीन तथा SNCU लगाने का प्रस्ताव दिया।

विधायक ने सभी अस्पतालों में स्वीकृत पदों के सापेक्ष रिक्तियों को भरने का भी सरकार से आग्रह किया है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7459


सबरंग