वाराणसी के सीबीएसई स्कूलों के लगभग 400 प्रधानाचार्यो ने की प्रतिभागिता
सनबीम स्कूल वरूणा के सभागार, हारमनी में सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण सत्र में वाराणसी के लगभग 350 विद्यालयों के प्रधानाचायों ने अपने आई.टी. इंचार्जो के साथ सम्मिलित होकर इन्टिग्रेटेड पेमेन्ट सिस्टम के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया और विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की, इस प्रणाली द्वारा बोर्ड परीक्षा (प्रायोगिक एवं लिखित में शामिल सभी अधिकारी, शिक्षक एवं पर्यवेक्षक आदि एवं समस्त आय-व्ययों का ब्योरा व विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी। इस तकनीक के बारे में सभी प्रधानाचार्यो से जानकारी साझा की गयी। कार्यक्रम के दौरान इस प्रक्रिया के बारे में लाइव डेमो भी दिया गया।
प्रधानाचार्यों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण का संचालन डॉ.अनुपमा मिश्रा ने किया, और अन्त में प्रधानाचार्यों द्वारा एवं आई.टी. इंचार्जों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया।