काशी गुजराती समाज वाराणसी द्वारा गुजरात के अन्तर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव के तर्ज पर विगत वर्षों की भांती इस वर्ष भी पतंग महोत्सव का आयोजन गंगा पार बहुत ही धूम धाम के साथ रविवार को मनाया गया। इसमें चार बजड़ो एवं छ: नाव पर अस्सी घाट, हनुमान घाट, रामघाट पंचगंगा घाट से लगभग 1500 लोग धूम-धाम से गंगा पार पहूँचे और उत्तरायण पर्व के परम्परागत भोजन तील गुड़, उंदीया, मूंगफली तथा बनारसी चुड़ा मटर, चुड़ा, दाल बाटी, मलईयो का आनंद लिया। बच्चों ने घुड़सवारी, ऊंट की सवारी, पतंग बाजी का आनन्द लिया।
युवा लोगों ने क्रिकेट, बाली बाल, रस्सा कशी का लुफ्त उठाया। महिलाओं में सुनीता गुजराती, एकता पारिख, मिनाक्षी नागर ने हौजी, म्युजिकल चेयर, पुरुष महिलाओं के बीच सेल्फी कम्पटीशन का आयोजन भी हुआ। इसके पश्चात सभी ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छ गंगा की शपथ ली एवं तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा टेन्ट सिटी के स्थापना पर हर्ष जताया, जिससे निश्चित रूप से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और बनारस में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी।
कार्यक्रम संयोजक रोशन गुजराती एडवोकेट ने बताया कि यह कार्यक्रम गुजरात के तर्ज पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है जिसका इंतजार बनारस में रह रहे गुजराती समाज के लोग वर्ष पर्यन्त करते हैं, खेल- कूद के साथ समाज के विभिन्न प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान एवं लकी ड्रॉ का आयोजन किया जाता है
अध्यक्ष अनिल शास्त्री एवं मंत्री दिनेश बजाज ने बताया की चायनिश मांझा पर पूर्णतया प्रतिबंध रहता है एवं विभिन्न प्रकार की पतंग गुजरात से मंगाई जाती है। कार्यक्रम समाप्ति पर विशाल पारिख, अश्विन पारिख, योगेश गांधी के गंगा पार सफाई एवं कूड़ो को पैक करके इस पार उसकी सही जगह निस्तारण किया। इस अवसर पर संरक्षक आलोक पारिख, जगदीश पटेल, लोकेश गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री नीरज पारिख , कमलेश पटेल, नविन नागर, देवेंद्र पाठक, अनुप नागर, सचिन पारिख, यश नागर, आदि उपस्थित रहे।