नए वर्ष की शुरू होती है ठंड के इस मौसम में गलन एवं शीतलहर ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में लोगों को गलन एवं शीतलहर से राहत दिलाने के लिए श्री अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा शहर के चार स्थानों चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाल चंद सराफ के सामने, बुलानाला चौराहा, मणिकर्णिका फाटक मैदागिन स्थित अग्रसेन वाटिका के समक्ष अलाव जलाया जा रहा है।
इस संदर्भ में संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढत वाले) एवं प्रधानमंत्री संजय कुमार अग्रवाल (गिरिराज) ने संयुक्त रूप से बताया कि जिन क्षेत्रों में अलाव जलाने का प्रबंध अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है उन क्षेत्रों में व्यापारी श्रमिक, श्रद्धालुओ सहित अन्य जनपदों से आने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा होती है। जिन्हें शीतलहर एवं गलन के प्रकोप से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा की जा रही है और जरूरत अनुसार आगे भी की जाएगी। उन्होंने बताया अलाव के प्रबंधन में हरीश कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार जैन, संतोष कुमार अग्रवाल (कर्णघंटा), बल्लभदास अग्रवाल (चंपालाल), विष्णु जैन, अनिल बंसल आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।