संकल्प अन्नक्षेत्र के विस्तार के लिए की कामना
पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान के साथ ही श्रद्धालुओं के माघ स्नान की शुरुआत हो गई। इसी क्रम में शनिवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा मां गंगा की गोद में माघ स्नान के बाद श्री काशी विश्वनाथ एवं मां अन्नपूर्णा के दर्शन के बाद संकल्प क्षेत्र के शिविर में श्री संकट मोचन हनुमान जी का प्रसाद चखा और संकल्प संस्था द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के विस्तार के लिए आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर एक श्रद्धालु केशव प्रसाद ने कहा कि इस तरह का प्रयास समाज के हर तपके को एक सूत्र में बांधता है। मंदिर के बाद यही वह स्थान है जहां पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए तमाम सामाजिक विभेद दूर हो जाते। इसलिए इस तरह के आयोजन सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, विष्णु जैन, लव जी अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, मनीष आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।