MENU

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी में जी-20 सम्मेलन की तैयारियों संबंधित समीक्षा बैठक



 02/Jan/23

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी में जी-20 सम्मेलन की तैयारियों संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक में एस.राजलिंगम, ज़िलाधिकारी; प्रणय सिंह, नगर आयुक्त; अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष, वाविप्रा,  डॉ.सुनील वर्मा, सीईओ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, राजीव राय, अपर नगर आयुक्त, समेत लोक निर्माण, नगर निगम, जल निगम, पर्यटन, स्मार्ट सिटी तथा अन्य विभागों से अधिकारिगण उपस्थित रहे ।

नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा सर्वप्रथम यह अवगत कराया गया की वाराणसी में अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक जी-20 सम्मेलन आयोजित होना प्रस्तावित है।

जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत नगर निगम वाराणसी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, ताज होटल, रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र, बीएचयू, नमो घाट, श्री काशी विश्वनाथ धाम, पं.दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल, सारनाथ समेत अन्य स्थलों तथा मार्गों पर डेकोरेटिव लाईट, हार्टिकल्चर, स्कल्पचर, प्रोजेक्शन वॉल, बैकलिट स्टैंडी, गंगा घाटों पर फ़साड लाईटिंग, चौराहों का सौंदर्यीकरण आदि का कार्य किया जाना है।

अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष, वाविप्रा द्वारा यह अवगत कराया गया की वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त मार्गों पर थिमैटिक वॉल आर्ट का कार्य किया जाना है।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा उपाध्यक्ष, वाविप्रा को यह निर्देशित किया गया की थिमैटिक वॉल आर्ट के कार्य में विश्वविद्यालयों के बच्चों को प्रतिभाग कराए तथा व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर कलर कोडिंग के आधार पर थिमैटिक वॉल आर्ट का कार्य किया जाए।

लोक निर्माण विभाग द्वारा यह अवगत कराया गया की उक्त मार्गों पर एंड-टू-एंड इंटरलॉकिंग, रेलिंग, थर्मोप्लस्ट मार्किंग, रंबल स्ट्रिप तथा डिवाइडरों की मरम्मत एवं पेंटिंग साथ ही चौकाघाट पुल-पड़ाओ-नमो घाट मार्ग के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा लोक निर्माण विभाग को उक्त मार्गों के रेलिंग लगवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

पर्यटन विभाग द्वारा यह अवगत कराया गया की उनके द्वारा आगंतुक डेलीगेट हेतु लाइसन वालंटियर दिये जाने का कार्य किया जाना है।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा पर्यटन विभाग को लाइसन वालंटियर तथा टूरिस्ट गाइड की ट्रेनिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, परिक्रमा एवं समेत शहर हेतु विभिन्न भाषा के टूरिस्ट गाइड की व्यवस्था किया जाए।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा पर्यटन विभाग को यह निर्देशित किया गया की टूरिस्ट गाइड हेतु प्रमाणित तथ्य तथा ट्रेनिंग मटेरियल आदि प्रदान करें तथा उक्त ट्रेनिंग मटेरियल में वाराणसी शहर में नए घाट, सम्मेलन केंद्र, बलून फेस्टिवल आदि की भी जानकारी जोड़ा जाए।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा पर्यटन विभाग को शहर के प्रवेश पर भव्य द्वार का निर्माण करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा यह निर्देशित किया गया शहर में लगने वाले साइनेज समरूप आकार, फ़ॉण्ट के साथ हो ।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा यह निर्देशित किया गया की समस्त विभाग अपने स्तर से अपनी सरकारी बिल्डिंग पर फ़साड लाइटिंग तथा सौंदर्यीकरण का कार्य फ़रवरी माह के अंत तक किया जाना सुनिश्चित करें।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा यह निर्देशित किया गया की नगर निगम औऱ वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध होर्डिंग हटवाया जाए तथा वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत शहर के उपयुक्त स्थानों पर एलईडी पोल, डिजिटल और फ्लेक्स होर्डिंग लगवाया जाए।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा यह निर्देशित किया गया की पोस्ट आफिस, बैंक, रेलवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी, मॉल, दुकानें को तथा मुख्य रास्तों पर सौंदर्यीकरण तथा फसाड लाइटिंग का कार्य कराया जाए।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3099


सबरंग