लोक बंधु राजनारायण ने कहा था गरीबो को मिले रोटी तो, मेरी जान भी सस्ती है : विष्णु शर्मा
समाजवादी चिन्तक लोक बंधु राजनारायण जी 36 वॉ पुण्य तिथि आज समाजवादी पार्टी के जिला/महानगर कार्यालय अर्दली बाजार में गरीबों मजलूमों एवं किसानों के मसीहा समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण जी की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर लोकबंधु राजनारायण के जीवन दर्शन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण समाजवादी नेता थे। वह हमेशा आम आदमी के हित की बात करते थे। भारतीय लोकतंत्र व राजनीति में इनकी बेहतरी के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। सभी समाजवादी साथी यह संकल्प लें कि हमेशा लोक बंधु राज नारायण के बताए मार्ग पर चलकर समाजवाद का प्रचार प्रसार करते रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि राजनारायण जी एक उदार समाजवादी नेता थे। उन्होंने जातिवाद और साम्प्रदायिकता से ऊपर उठकर पूरी मानवता के लिये बेहतर काम किया। इसलिये तमाम समकालीन नेताओं के बीच ध्रुवतारा की तरह वो चमकते रहे। उन्होंने छुआछूत का भी विरोध किया वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दलितों के प्रवेश के लिए आंदोलन कर दलितों को विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश दिलाया।
पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि राजनरायण जी 69 साल की उम्र में 80 बार जेल गए। उन्होंने जेल में अपनी उम्र के कुल 17 साल बिताया, जिसमें तीन साल आजादी से पहले और 14 साल आजादी के बाद। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय राजनीति मे राजनारायण ही ऐसी शख्सियत हैं, जिसके कारण केंद्र में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी।
वरिष्ठ नेता डा.उमाशंकर यादव एवं जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण जी एक सच्चे समाजवादी व ईमानदार नेता थे जब उनका स्वर्गवास हुआ तो उनके बैंक खाते में मात्र 1450 रूपये थे जो उनकी ईमानदारी के प्रबल परिचायक बने। वो चुम्बकीय व्यक्तित्व के स्वामी थे। उन्होंने अपनी 800 बीघे की पैतृक जमींन को भूमिहीन दलितों के बीच बाँट दिया और ताउम्र गरीबों की बेहतरी के लिये संघर्ष करते रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, संचालन महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने किया आए हुए लोगों का धन्यवाद जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री डॉ.उमाशंकर यादव, पूर्व मंत्री मनोज राय "धूपचंडी", पूर्व प्रत्याशी कैंट पूजा यादव, महेन्द्र सिंह शक्ति, महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव,अजय चौधरी,दिलिप कश्यप, महानगर उपाध्यक्ष इरसाद अहमद, हरिनाथ यादव "मास्टर", दीपचंद गुप्ता, बृजेश यादव, गोपाल पांडेय, शमीम अंसारी, नासिर जमाल, सुशील विश्वकर्मा, लल्लू यादव, रितेश केसरी, सत्यनारायण यादव, मनोज यादव, रामकुमार यादव, राजेश पासी, दुर्गा यादव, पार्वती कन्नौजिया, अजय यादव, जौहर प्रिंस, सचिन प्रजापति, विनोद शुक्ला इफ्तिखार अहमद आदि लोग मौजूद रहें।