MENU

सनबीम कॉलेज भगवानपुर की तीन छात्राओं को मिला स्वर्ण पदक



 31/Dec/22

सनबीम की छात्राओं ने फिर एक बार विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में फहराया अपना परचम

सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन, भगवानपुर की छात्राओं ने एक बार फिर काशी विद्यापीठ के मेरिट लिस्ट 2021_22 में अपना प्रचार फहराया। महाविद्यालय की 3 छात्राओं श्रेया जैसवाल, बी.सी.ए., जागृति मिश्रा एवम प्रेरणा पांडे, बी.एस.सी को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के हाथो काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में आज स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इन छात्राओं के अलावा विश्विद्यालय की मेरिट लिस्ट में महाविद्यालय के बी.कॉम.की आयुषी दुबे को 3rd रैंक, आस्था अग्रवाल को 9th रैंक एवम दीक्षा शर्मा को 10th रैंक प्राप्त हुआ।

सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डा.दीपक मधोक, निर्देशिका श्रीमती भारती मधोक एवम सह निदेशिक श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने सभी छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी एवम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4377


सबरंग