अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग लगाकर चौक स्थित श्री कन्हैया लाल गुलाल चंद्र सर्राफ के सामने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओ, क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों, बाहर से आने वाले व्यापारी सहित आम जनमानस में प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन समस्त काशी एवं देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक शनिवार को होने वाला प्रसाद वितरण हम सभी को आनंदित करता है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेने का आग्रह लोगों से किया और श्री बाबा विश्वनाथ से वैश्विक महामारी रूपी संकट से विश्व समुदाय की रक्षा लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि कोरोना रूपी संकट अभी टला नहीं है, इसकी भयावहता हम सभी ने देखी है इसलिए हम सभी को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अशोक अग्रवाल, प्रोफेसर मिथिलेश सिंह (प्राचार्य, श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी), प्रियंका सिंह (प्रधानाचार्य, हरीशचंद्र बालिका इंटर कॉलेज), गीता जैन, हरे अग्रवाल, आलोक जैन, शिरीष शाह, सतीश पांडेय, गिरधर अग्रवाल (चंपालाल), विजय अग्रवाल, अनिरुद्ध मंत्री, पंकज अग्रवाल (एलआईसी), गरिमा टकसाली, राजकुमार टिबडेवाल, हरीश कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, लवजी अग्रवाल, विष्णु जैन, मनोज सिंह, शिवम अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।