MENU

रोटरी क्लब ने वितरित किया गरम कपड़े और कम्‍बल



 29/Dec/22

रोटरी क्लब काशी ने पहले भी शहर में गरम कपडे और कम्बल वितरित किया था और उनके द्वारा किए गए पुराने वस्त्र दान के सफल प्रोजेक्ट को देखते हुए क्लब से दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों के अन्य सेवा संगठन व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा संपर्क किया गया।

रोटरी क्लब काशी ने गौतम विहार मीरापुर, हरौहा पर प्रियांशी महिला उत्थान सेवा संस्थान के साथ कम्बल और पुराने कपड़ों, को ज़रूरतमंद विकलांग बच्चों व उनके परिवार, ज़रूरतमंद पुरुषों और महिलाओं को बाटा।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए इसी परिसर में लगभग 100 पौधे लगाए गए।

रोटरी क्लब काशी के अध्यक्ष आयुष्मान सुरेका ने कहा की दूर गावों में कई ऐसी जगह है जहाँ पर लोगों को इन चीजों की कितनी ज्यादा जरुरत है | रोटरी क्लब काशी को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत कम्बलों और अन्य गर्म कपड़ों की व्यवस्था करके आज इनका वितरण किया| हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उन जरुरत मंद लोगो की चेहरे की ख़ुशी देखने लायक थी

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब काशी के कार्यक्रम सयोजक रोटेरियन उज्जवल दीक्षित, सचिव अरुण तिवारी, क्लब ट्रेनर श्यामजी रस्तोगी, सुधीर जरीवाला के साथ प्रियांशी महिला उत्थान सेवा संस्थान की सुधा दीक्षित व उनकी टीम आदि मौजूद थे |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6498


सबरंग