बालिका 12 वर्ष आयु वर्ग में सौम्या यादव, बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में रिषिता केशरी, बालक 12 वर्ष आयु वर्ग में फजल मोबीन, बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में हर्षित केशरी विजयी।
जीवनदीप पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित और वाराणसी कैरम एसोसिएशन द्वारा नियोजित जीवनदीप पब्लिक स्कूल अन्तर विद्यालय में दो दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का आज मंगलवार को रंगारंग समापन समारोह सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन और आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डाक्टर अशोक कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 14 और 12 दोनो आयु वर्ग में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल तथा अन्य खिलाड़ियों को भी प्रमाणपत्र दिया। इस मौके पर खिलाड़यों को सम्बोधित करते हुये डाक्टर सिंह ने कहा कि खेल से टीमस्रिट की भावना का विकास होता है। जो अनुशासन और परस्पर एकता को विकसित करता है। जो आज के तनाव ग्रस्त जीवन से उत्पन्न अवसाद को दूर करने में इस प्रकार खेल हमारी मदद करते हैं। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, संयोजन विद्यालय की प्राचार्य ममता सिंह ने व संचालन चीफ रेफरी रमेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अश्वनी चक्रवाल, रवि आर्या, श्री प्रसाद, सन्दीप यादव, नूरैन खान, गौरव गुप्ता, मन्तसा ईकबाल, हरियाली सिंह, दीपाली यादव, अंजली गुप्ता, विनोद रामदयाल यादव आदि अम्पारों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में 12 वर्ग आयु वर्ग में हरसेवान्द पब्लिक की सौम्या यादव और 14 वर्ष आयु वर्ग में रिषिता केशरी, बालिका वर्ग में और 14 वर्ष आयु वर्ग में हरसेवानन्द के ही हर्षित केशरी, बालक वर्ग में, 12 आयु वर्ग में सनबीम बरूणा के फजल मोबीन और 14 वर्ष आयु वर्ग में हरसेवान्द के हर्षित केशरी ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि बालक वर्ग 12 वर्ष में शिवम कुमार सिंह, अतुलानन्द,14 वर्ष में यथार्थ सिंह सनबीम बरूणा, बालिका वर्ग 12 वर्ष आयु वर्ग सुखी ज्योति सनबीम भगवानपुर, 14 वर्ष आयु वर्ग में अंशिका सिह, आदित्य सिंह पब्लिक स्कूल चोलापुर ने सिल्वर मेडल जीता।