MENU

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर आजमगढ़ से आये यात्री और ज्योतिषाचार्य को टुल्लू मांझी ने अपनी जान पर खेलकर बचाया



 28/Dec/22

थाना प्रभारी चौक शिवाकांत मिश्र ने ज्योतिषाचार्य की जान बचाने वाले माझी टुल्लू का किया सम्मान

महाश्‍मशान मणिकर्णिका के निवासी रामकिशन उर्फ टुल्लू मांझी जिनकी उम्र 52 वर्ष है उन्‍होंने कल सुबह 6:30 बजे आजमगढ़ से आए एक यात्री जो मणिकर्णिका घाट पर स्नान कर रहे थे वे अचानक गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूबने लगे, जिसको देखकर तारा मंदिर के पुजारी जो की ज्योतिषाचार्य भी हैं उन्‍हें बचाने का प्रयास करने लगे जिसमे वह खुद भी डूबने लगे, दोनों लोगो को डूबते देख कर मणिकर्णिका घाट पर रहने वाले टुल्लू मांझी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बिना विलंब कपड़ा पहने हुए ही गंगा जी में कूद गए, बड़ी मशक्कत के बाद बचा कर किनारे पर ले आए, उनके इस त्वरित कार्यवाही से दो लोगो की जान बचाई जा सकी, जिसके बाद मणिकर्णिका घाट पर इसकी काफी चर्चा और प्रसंशा हो रही है।

बताते चलें कि इसके पूर्व भी टुल्लू मांझी द्वारा काफी लोगो की जान डूबने से बचाई गई है, पूरे क्षेत्र में इनके द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की काफी चर्चा हो रही है। उक्‍त खबर की जानकारी जब प्रभारी निरीक्षक चौक को हुई तो उन्‍होंने उत्साहवर्धन हेतु थाना चौक पर बुलाकर पुलिस परिवार की तरफ से पुष्प माला और अंगवस्त्र पहना कर टुल्‍लू मांझी को सम्मानित किया गया। और प्रभु से यही कामना किया कि इनका स्वास्थ ठीक बना रहे जिससे आगे आने वाले दिनों में भी यह ऐसा पुनीत कार्य करते रहें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3371


सबरंग