MENU

दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी के बनारस में मीडिया के तीखे सवालों का डटकर दिया जवाब



 27/Dec/22

लक्ष्मी हॉस्पिटल पहुंचने पर भाजपा नेता डॉ.अशोक कुमार राय ने सांसद मनोज तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत

वाराणसी पहुँचे दिल्ली के सांसद व प्रमुख अभिनेता भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे भारत देश के लिए आने वाला वर्ष 2023 अत्यंत महत्वपूर्ण होगा यह पहला अवसर होगा जब भारत जी 20 देशों की बैठक की अध्यक्षता करेगा जो भारत के लिए गौरव की बात है। 

ये बातें भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने लक्ष्मी हॉस्पिटल में बुलाई गई प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कही। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विदेश विभाग के प्रयासों का परिणाम है कि भारत को जी 20 की अध्यक्षता का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जी-20 में आए लगभग 1 लाख प्रतिनिधियों को देश के 56 शहरों में ले जाने की व्यवस्था है, ताकि वह भारतीय संस्कृति को नजदीक से देख सकें। प्रधानमंत्री जी की विदेश नीति एवं सहयोगात्मक भावना के कारण आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और आने वाले कुछ वर्षों में यह विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

सांसद जी ने गुजरात चुनाव भाजपा को मिली भारी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का परिणाम बताया लेकिन हिमांचल और दिल्ली निकाय चुनाव पर सफाई देते रहे।

कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के द्वारा राहुल गांधी की तुलना राम से किए जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें अपना मानसिक इलाज कराना चाहिए।

वाराणसी के लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सरकार गरीबों के लिए विशेष रुप से काम करती है इसी के अनुरूप अब गरीबों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

वर्तमान में कोविड संक्रमण के विदेशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए हम सब को भी कोरोना से बचाव के उपायों को जीवन में अपनाने की जरूरत है 2 गज दूरी मास्क है। जरूरी आदि अन्य गाइडलाइंस का अनुपालन हर भारतीय को करना चाहिए।

 इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.अशोक कुमार राय ने कहा कि कोविड से बचने के लिए दिन में बार-बार हैंड वास या साबुन से हाथ धोकर सैनिटाइजर का प्रयोग करें और मास्क अवश्य पहने ताकि इस अनमोल जीवन को सुरक्षित रखा जा सके।

इस अवसर पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर भाजपा नेता अशोक राय ने सम्मानित किया। इनके साथ लक्ष्मी हॉस्पिटल के यूनिट हेड राजीव, फिल्म अभिनेत्री शुभी शर्मा, प्रभुनाथ दाढ़ी आदि उपस्थित रहे।

सांसद जी ने खासतौर पर फिल्म अभिनेत्री शुभी शर्मा को मिडिया से परिचय कराया।

 

सांसद मनोज तिवारी को वाराणसी प्रेस क्लब की डायरी महामंत्री अशोक मिश्र "क्लाउन" ने किया भेंट

इस अवसर पर वाराणसी प्रेस क्लब के महामंत्री अशोक मिश्र "क्लाउन" ने सांसद मनोज तिवारी को क्लाउन टाइम्स के द्वारा प्रकाशित "वाराणसी प्रेस क्लब 2023" की बहुउपयोगी डायरी भेंट किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7996


सबरंग