लिटिल फ्लावर हाउस नगवॉं में सी.बी.एस.ई. की तरफ से राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 विषय पर संगोष्ठि आयोजित हुई जिसमें वाराणसी शहर के सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । प्रतिभागियों की संख्या तकरीबन 70 रही।
कार्यक्रमका शुभारंभ लिटिल फ्लावर हाउस के निदेशक नलिन गुलाटी, उपनिदेशिका अदिति गुलाटी, प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह, ककरमत्ता के प्रधानाचार्या श्रीमती इंदुगुलाटी एवं सी.बी.एस.ई के तरफ आये हुए वक्ता डा.रंजनराय (प्रधानाचार्य दयावती मोदी एकेडमी) तथा दूसरे वक्ता डा.प्रेरणा मित्रा प्रधानाचार्या जी.डी.गोयन का पब्लिक स्कूल ने सरस्वती प्रतिमा एवं संस्थापकों के चित्रों पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरूआत की ततपश्चात् विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। डा.रंजनराय ने राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 के नियमों एवं उसके सरलीकरण के बारे में विभिन्न विद्यालयों से आये हुए शिक्षकों को समझाया तथा बताया कि इस विधि से बच्चों को पढ़ाने से उनका सर्वागीण विकास होगा तथा शिक्षाका दूर गामी परिणाम होगा।
दूसरी वक्ता डा.प्रेरणा मित्रा ने ‘कर के सीखो’ प्रारूप के तहत शिक्षकों को मार्ग दर्शन किया कि किसी विषय को प्रायोगिक और व्यवहारिक ढंग से पढ़ाया जाय तो बच्चें उसको अच्छी तरह से समझ पायेंगे तभी शिक्षा अपने मूल रूप तक पहुँच पायेगी।
अपने धन्यवाद संबोधन में विद्यालय के निदेशक नलिनगुलाटी ने कहा कि अध्यापक बच्चों को उनके समझने के स्तर पर उनको पढ़ाएं गेत भी वेविषय को ठीक से समझ पाएंगे और उसमें बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह ने सी.बी.एस.ई. से आये अतिथियों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित की तथा विभिन्न विद्यालयों से आये हुए शिक्षकों का आभार प्रकट किया तथा उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशी राय एवं शुभम मिश्रा ने किया ।