MENU

भक्‍तजनों के बीच संकल्‍प संस्‍था ने बांटा खिचड़ी



 24/Dec/22

संकल्प संस्था द्वारा पवन पुत्र हनुमान को भोग खिचड़ी लगाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियों, भक्तजनों, स्वच्छता मित्रो, श्रमिकों व जनमानस में प्रसाद (खिचड़ी) का वितरण किया गया। बतातें चलें कि 30 अप्रैल 2022 से प्रत्येक शनिवार को बजरंगबली को भोग लगाकर प्रसाद (खिचडी) का वितरण किया जा रहा है। जिसका लाभ विशेष रूप से काशी आने वाले दर्शनार्थियों, भिक्षुको व श्रमिकों को प्राप्त हो रहा है। संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन का कहना है कि संस्था का गठन मानव सेवा के उद्देश्य से ही किया गया है। अन्नक्षेत्र के अतिरिक्त संस्था द्वारा विगत 25 वर्षों से क्षय मुक्त काशी निरोग काशी अभियान के अंतर्गत क्षय रोगियों का इलाज निःशुल्क  किया जा रहा है, संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष 100 अक्षम बच्चों को पाठ्य पुस्तकें व पाठ्य सामग्री एवं पाठ्य शुल्क की व्यवस्था भी की जाती है प्रत्येक शीत ऋतु में संस्था द्वारा सफाई कर्मियों में स्वेटर व  कंबल वितरण किया जाता है एवं ग्रीष्म ऋतु में जल सेवा किया जाता है। संस्था का प्रयास है कि अन्नक्षेत्र को और विस्तृत किया जाए इसके लिए काशी वासियों से अनुरोध है कि आगे आकर अन्नक्षेत्र को और विस्तारित करने के लिए सहयोग प्रदान करें ताकि बाबा की नगरी में आने वालों को इस सेवा का लाभ प्राप्त हो सके। अन्नक्षेत्र में नियमित रूप से सेवा प्रदान करने वाले श्री गिरधार अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ स्टोर) का कहना है कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे अन्नक्षेत्र से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ इस सेवा कार्य से मुझे एक अलौकिक शांति व संतुष्टि मिलती है।

आज के प्रसाद वितरण में प्रमुख रूप से लव अग्रवाल, शिरीष साह, अमित श्रीवास्तव, मनीष, प्रमोद गिरधर अग्रवाल,गोविंद जी शीशा वाले, अनिल कुमार जैन आदि उपस्थित थे


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5550


सबरंग