MENU

लिटिल फ्लावर हाउस में हुआ कैरोल प्रतियोगिता का आयोजन



 23/Dec/22

क्रिसमस के पूर्व संध्या पर लिटिल फ्लावर हाउस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नगवॉं वाराणसी में अन्तर शाखा क्रिसमस कैरोल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी शाखा के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक नलिन गुलाटी, उप निदेशिका श्रीमती अदिति गुलाटी,  प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक डा.अनुराधा रतुरी जिन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से शोध किया है एवं वर्तमान में इंटैक संस्था से जुड़ी हुई है तथा वहीं दूसरे डा.आशीष कुमार जयसवाल जिन्होने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से शोध किया है एवं बनारस घराने के प्रख्यात ख्याल गायक है ने विद्यालय के संस्थापकों एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन करके किया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ नगवॉं शाखा के छात्रों द्वारा क्रिसमस पर आधारित नाट्क **Jesus helps those who help needy”s द्वारा हुआ जिसे विद्यालय की अध्यापिका पायल अग्रवाल ने निदेर्शित किया था बच्चों ने अपने अभिनय क्षमता से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके उपरान्त कैरोल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, यह प्रतियोगिता दो वर्गां में विभाजित थी प्रथम वर्ग में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र तथा द्वितीय वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के समस्त पांचों शाखाओं के छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य तथा गायन के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में आये सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों की सराहना की तथा वहीं विद्यालय को इस तरह के अद्भुत कार्यक्रम कराने के लिए साधुवाद दिया।

इसके पश्चात् कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।

अपने धन्यवाद प्रस्ताव में विद्यालय के निदेशक नलिन गुलाटी ने कहा कि आज के वातावरण में बच्चों में सभी धर्मों के प्रति सद्भाव एवं जागरूकता आवश्यक है जिससे वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सके साथ ही साथ बच्चों की प्रतिभा को निखारने एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय पठन पाठन के साथ इस तरह के अन्य कार्यक्रम भी कराता रहता है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों ने अपना बढ़-चढ़कर योगदान दिया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6322


सबरंग