MENU

सामाजिक सरोकार का निर्वहन करते हुए संकल्प संस्था ने छात्राओं को स्वेटर प्रदान किया



 22/Dec/22

अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प के तत्वावधान में मैदागिन स्थित अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर एवं टोपी प्रदान किया गया।

इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान उनकी हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी। आज छात्राओं की समस्या को देखते हुए ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए स्वेटर व टोपी प्रदान किया गया। संस्था के महासचिव रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि आज समाज के हर सक्षम व्यक्ति को सामाजिक सरोकार के लिए आगे आना होगा। तभी हम और हमारा समाज आगे बढ़ेगा। जो हम सब की जिम्मेदारी हैं। कालेज की प्रबंधक डॉ. ऋतु गर्ग ने कहा कि संकल्प संस्था का यह प्रयास सराहनीय है और इस तरह के प्रयास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान को बल मिलता है। श्री काशी अग्रवाल समाज के प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल (कर्णघन्टा) ने कहा कि संकल्प संस्था का सहयोग सदैव विद्यालय परिवार को मिलता रहा है और यह विश्वास है कि भविष्य में भी संकल्प परिवार छात्राओं के शैक्षिक विकास एवं सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।

धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ.संगीता बनर्जी एवं संचालन शिक्षिका प्रतिमा श्रीवास्तव ने किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से विष्णु कुमार जैन, गायत्री सिंह, सुनीता अग्रवाल, भारती अग्रवाल, दीपेश यादव, प्रणय गुजराती आदि शिक्षिकाएं व सहयोगी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9085


सबरंग