MENU

कैंसर मरीजों के इलाज के लिये अग्रिम हॉस्पिटल ने HCG के साथ मिल : डॉ. अविनाश चंद्र सिंह कर की नई शुरूआत



 21/Dec/22

बनारस के अन्‍य हॉस्पिटलों की तुलाना में आधे दाम पर होगा कैंसर का इलाज

कैंसेर के सबसे प्रमुख प्रकारों में एक है जो जीवन शैली को खराब आदतों जैसे तम्‍बाकु, शराब का अत्‍यधिक सेवन, सिगरेट और मानव पेपिलोया वायरस के कारण होने वाले संक्रमण के अलावा अन्‍य कारणों से भी होता है। यह गले, होठ मुँह स्‍वर और लार ग्रन्थियों और नाक सहित अन्‍य अंगों को प्रभावित करता है।

ये बाते प्रख्यात कैंसर सर्जन HCG के डॉ.रवि ने मीडिया से कही। कहा कि सिर और गर्दन का उन्‍होनें बताया कि हेड और गर्दन से सम्‍बंधित अधिकांश कैंसर उपचार योग्‍य है और बेहतर इलाज से ठीक किया जा सकता है। अगर हम शुरूआती लक्षणों पर ध्‍यान दें और पहचान कर सही समय पर इलाज चालू कर दे तो कैंसेर पीडित रोगियों के जिवन और जीवन कि अच्‍छी गुणवत्‍ता की सम्‍भावना बेहतर होती है। इस अवसर पर अग्रिम हॉस्‍पीटल के Managing Directro डॉ.श्‍वेता सिंह ने बताया कि ये पूर्वांचल वाशियों के हेल्‍थ केयर सिस्‍टम के माध्‍यम से मूल्‍यवान योगदान होगा।

एचसीजी आई सी एस कैंसेर मुबई के कैंसर रोग विशेषग्‍य चिकित्‍सक ने वाराणसी के अग्रिम हॉस्‍पीटल में हेड और नेक के कैंसेर पीडि‌त रोगियों के लिए ओपीडी सेवा शुरू की है।

अग्रिम हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाओं चालू हो गई हैं और मरीज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक परामर्श के लिऐ हॉस्‍पीटल आ सकते है।

डॉ.रवि कैंसेर पीडित रोगियों के लिये सिर और गर्दन के कैंसर सर्जरी के लिये अग्रिम हॉस्‍पीटल में सेवाए देंगे।

डॉ.अनुरेश जैन सीओओ, एचसीजी, आइसीएस खूब चंदानि कैंसेर सेंटर मुम्‍बई ने कहा कि वर्षों से एचसीजी भारत में कैंसेर से ग्रसित मरिजों कि देख भाल मानक के अनुरूप कर रही है। एचसीजी विश्‍व स्‍तरीय गुदवत्‍ता पूर्ण स्‍वास्थ्‍य सेवायें प्रदान करना है। अग्रिम हॉस्पिटल के डायरेक्‍टर डॉ.अविनाश चन्‍द्र सिंह (न्‍यूरो फिजिशियन), डॉ.एस एस बेहेरा (क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ) व डॉ.कुमार उत्‍सव सामरिया (छाती रोग विशेषज्ञ) के संयुक्‍त प्रयास व एचसीजी कैंसर सेंटर मुंबई के साथ पूर्वांचल के कैंसर पीडित रोगियों के लिए बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाए ऑपरेशन जॉंच इत्‍यादि सुविधाये अब अग्रिम हॉस्पिटल के परिसर में 24x7 उपलब्‍ध रहेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4994


सबरंग