प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोद ली हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हाथी बाजार में स्थापित लघु पोषण पुनर्वास केंद्र (मिनी एनआरसी) का रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने मिनी एनआरसी में प्रदान की रही चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। वहां भर्ती बच्चों के परिजनों से उपचार संबंधी जानकारी भी ली।
उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने रोहनिया विधायक को सीएचसी की अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि दो दिनों में यहां 10 बच्चे भर्ती कर उपचार किया जा चुका है। सीएमओ ने यह भी बताया कि जनपद में कुपोषण घटाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी 12 सीएचसी पर मिनी एनआरसी शुरू करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी नरपतपुर (चिरईगांव), सीएचसी गंगापुर (पिंडरा), सीएचसी हाथी बाजार (सेवापुरी), सीएचसी मिसिरपुर (काशी विद्यापीठ), सीएचसी पुआरीकला (हरहुआ), सीएचसी विरांवकोट (बड़ागांव), शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड, काशी विद्यापीठ, शिवपुर और चौकाघाट पर मिनी एनआरसी शुरू हुई है। इन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के एक चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो वहां के सफल संचालन की प्रतिदिन मॉनिटोरिंग करेंगे। साथ ही वहां तैनात पीडियाट्रिक्स, चिकित्साधिकारी और स्टाफ नर्स भर्ती बच्चों की 24 घंटे सातों दिन देखरेख करेंगे।इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मौर्या, अधीक्षक डॉ. हंसराज सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।