MENU

आर० एस० बनारस लॉ कॉलेज का द्वितीय दीक्षांत समारोह एवं पुरा छात्र समागम



 21/Dec/22

वाराणसी 20 दिसम्बर 2022 सुन्दरपुर स्थित बनारस लॉ कॉलेज का द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया जिसमें एलएल०बी० तथा बीए एलएल० बी० की कुल 100 छात्राओं को पदक दिये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रयागराज हाईकोर्ट के जज और उत्तर प्रदेश कानून आयोग के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस पेशें की सार्थकता तभी साबित होगी जब व्यक्ति मानव समाज के कल्याण को ध्यान में रखकर काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि.. जिस तरह एक शिक्षक के लिए पढ़ने और सीखने की कोई सीमा नहीं है वैसे ही एक वकील का व्यक्तित्व भी जीवन पर्यन्त कुछ न कुछ सीखते रहने के लिए प्रेरित रहता है। इसकी नींव अध्ययन के दौरान पड़ जानी चाहिए।

उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजीयन एवं स्टाम्प शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि कानून सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है जो समाज के मानक, संरचना व्यक्तियों के कार्य और चरित्र को आकार देता है। उन्होने यह भी कहा कि जा विद्यार्थी इस पेशे से जुड़ने की इच्छा रखते हैं उन्हें समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए जिम्मेदार भी बनना चाहिए विषय की जॉच संतुलन स्थापित करता है यह निस्पक्ष समाज की आधारशिला है।

इस अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो० आनन्द कुमार त्यागी, फैजाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो० जी०एस० जायसवाल, कानपुर के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अरविन्द मिश्र, लॉ कालेज की चेयर पर्सन अंजू जायसवाल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, डॉ० विपाशा गोस्वामी उपस्थित रहे। आयोजित छात्र समागम में छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अतिथियों का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अशोक तिवारी ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8638


सबरंग