सनबीमए केडमी में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में प्रवेश हेतु अति- प्रतिष्ठित एवं बहुप्रतीक्षित स्कॉलर शिप प्रवेश परीक्षा एलिट-11 का आयोजन शीघ्र ही प्रस्तावित है। कक्षा 9 में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु फरवरी के द्वितीय सप्ताह एवं कक्षा 11 में प्रवेश हेतु अप्रैल के प्रथम सप्ताह में इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। विद्यार्थियों द्वारा इस प्रवेश परीक्षा हेतु कराए गए रजिस्ट्रेशन के आधार पर कहा जासकता है कि यह प्रवेश परीक्षा प्रतिवर्ष नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ।
2016 से प्रारंभ प्रवेश-परीक्षा लीट-11 मैं कक्षा 9 के सर्वश्रेष्ठ 11 विद्यार्थियों को एवं कक्षा 11 के विभिन्न विषय वर्गों (विज्ञान, वाणिज्यव मानविकी) के सर्वश्रेष्ठ-11 विद्यार्थियों को 2 वर्षों हेतु पूर्णरूपेण नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। सर्व श्रेष्ठ व मेधावी विद्यार्थियों को नि: शुल्क-शिक्षा प्रदान करने के अंतर्गत 100% की स्कॉल रशि प्रदान की जाती है। जिसमें विद्यालय शुल्क में शत प्रतिशत की छूट, नि:शुल्क छात्रावास की सुविधा, शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में नि:शुल्क अध्ययन की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन द्वारा कराई जाती है। पहले यह परीक्षा केवल कक्षा-11 में प्रवेश हेतु कराई जाती थी पर अभिभावकों की पुरजोर मांग पर इसे कक्षा-9 में प्रवेश हेतु भी आयोजित कराया जाने लगा। इस प्रवेश परीक्षा में उत्तर प्रदेश ही नहीं वरन अन्य प्रदेशों के विद्यार्थी भी भाग लेते हैं। अब तक सैकड़ों विद्यार्थियों को स्कॉलर शिप प्रदान की जा चुकी है। खास बात यह है कि सर्वश्रेष्ठ-11 विद्यार्थियों के अतिरिक्त भी अन्य मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की स्कॉलर शिप प्रदान की जाती है।
विद्यालय समूह के सचिव जगदीप मधोक, निर्देशिका पूनम मधोक एवं उपनिदेशक डॉ.जीपी मिश्रा ने इस प्रवेश परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा देते हुए शुभकामनाएं दी हैं ।
प्रधानाचार्य डॉ.के.के पंडाने कहा कि हमारा सदैव से यह प्रयास रहा है कि मेधावी विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए। सनबीम एकेडमी प्रबंधन का हमेशा से यह संकल्प रहा है कि शिक्षित समाज का निर्माण करें जिससे देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहें ।
विद्यालय समूह के ऑपरेशन हेड एवं एलिट-11 के संयोजक रोहन मधोक ने कहा की प्रवेश-परीक्षा "एलीट-11" का उद्देश्य उन सभी विद्यार्थियों को एक ऐसा श्रेष्ठ शैक्षिक वातावरण प्रदान करना जहां उनका चतुर्दि क विकास हो । हम देश को मेधावी भारत बनाने हेतु कृत संकल्पित हैं । एलीट-11 उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक सार्थक प्रयास है। यह जानकारी विद्यालय प्रशासक डॉ.निशांत सिंह ने दी।