बढ़ती ठंड एवं गलन को देखते हुए श्री अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा मैदागिन गोलघर स्थित अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में वाराणसी बधिर सोसाइटी के 80 दिव्यांग लोगों को कंबल वितरित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि आर एस गौतम (डीसीपी, काशी जोन) ने कहा कि संस्थान द्वारा किया जा रहा है यह कार्य स्तुतनीय हैं। बाबा श्री काशी विश्वनाथ से यह प्रार्थना है कि वह संस्थान को इतना निर्भर बनाएं कि वह हर जरूरतमंद का सहयोग कर सकें। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राजेश अग्रवाल (अपर नगर आयुक्त) ने कहा कि आज का यह सेवा कार्य दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का एक सफल प्रयास है। जिन्होंने समाज के उत्साहवर्धन से स्त्री स्पर्धा में प्रतिनिधित्व किया है। विशिष्ट अतिथि अशोक जी सर्राफ (निवर्तमान उपसभापति श्री काशी अग्रवाल समाज एवं समाजसेवी) ने कहा कि संस्था द्वारा संचालित नेत्र शिविर संस्थान की पहचान है। जिस के सफल आयोजन के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे।
संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढत वाले) ने धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन सचिन अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थान के प्रधानमंत्री संजय कुमार अग्रवाल गिरिराज,अनिल कुमार जैन, हरीश अग्रवाल, विष्णु जैन, अनिल बंसल, वल्लभदास "चंपालाल", संतोष अग्रवाल "कर्णघंटा", राजकिशोर चंद्र अग्रवाल, राजेश जैन "जौहरी" प्रमुख रूप से मौजूद रहे।