MENU

डैलिम्‍स सनबीम ग्रुप ऑफ स्‍कूल के वार्षिकोत्‍सव ‘युवा-2022’ में बच्‍चों की प्रस्‍तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन



 19/Dec/22

मुख्य अतिथि मेजर जीडी बख्शी को डैलिम्स के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप 'बाबा' माधोक, पूजा मधोक, अलीशा, माहिर, फिज़ा ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान

डैलिम्‍स सनबीम स्‍कूल की रोहिनियॉं शाखा में रामकटोरा तथा सिगरा शाखा का वार्षिकोत्‍सव संयुक्‍त रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि मेजर जनरल जी.डी. बख्‍शी एवं उनकी पत्‍नी सुनीता बख्‍शी के साथ विद्यालय के माननीय अध्‍यक्ष डा.प्रदीप(बाबा) मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्‍त निदेशक अलीशा मधोक वालिया, माहिर मधोक एवं श्रीमति फिजा मधोक द्वारा अभिभावकद्व के चित्र पर माल्‍यार्पण कर दीप प्रज्‍जवलित किया गया। तत्‍पश्‍चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आर्केस्‍ट्रा की अद् भुत प्रस्‍तुतियों ने वातावरण को संगीतमय बना दिया।

मुख्‍य अतिथि के रूप में पधारे मेजर जनरल जी.डी.बख्‍शी एवं सुनीता बख्‍शी तथा अन्‍य अतिथिगण चन्‍द्रशेखर सिंह (पद्मश्री आर्गेनिक फार्मिग), पंडित विकास महाराज (यश भारती सम्‍मान से पुरस्‍कृत), का विद्यालय समूह के माननीय अध्‍यक्ष डॉ.प्रदीप ‘बाबा’ मधोक, निदेशिका पूजा मधोक तथा अतिरिक्‍त निदेशकों द्वारा पुष्‍पगुच्‍छ, उत्‍तरीय, उपहार व स्‍मृति चिह्न भेंटकर स्‍वागत तथा अभिनंदन किया गया।

इसके पश्‍चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनोहारी गणेश वन्‍दना, योगा तथा विविध रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत कर सभी दर्शकों को मंत्र मुग्‍ध कर दिया।

कार्यक्रम प्रस्‍तुत कर सभी दर्शकों को मंत्र मुग्‍ध कर दिया। कार्यक्रम का आकर्षण विभिन्‍न राज्‍यों के नृत्‍य-गीत और संगीत थे, जिसने दर्शकों को अंत तक बॉंधे रखा।

इसी क्रम में मु‍ख्‍य अतिथि, सम्‍मानित अतिथिगण, अध्‍यक्ष महोदय, निदेशिका महोदया तथा अतिरिक्‍त निदेशकगण द्वारा नव वर्ष के ‘ कैलेंडर-2023’ का विमोचन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कैलेंडर की विषय वस्‍तु से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्‍त निदेशिका सुश्री अलीशा मधोक द्वारा डैलिम्‍स का विजन प्रस्‍तुत किया गया साथ ही उन्‍होंने छात्र-छात्रॉं उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी अधिक जीवंत बना दिया। अन्‍त में डैलिम्‍स सनबीम रोहनियॉं की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर द्वारा धन्‍यवाद ज्ञापन देतु हुए कार्यक्रम का समापन राष्‍ट्रगान द्वारा किया गया।  


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6432


सबरंग