सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में वार्षिक खेल-कूद एन्थुसिया 2022 का विशाल आयोजन हुआ। इस अवसर पर सभी कक्षा के छात्र – छात्राओ के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शौर्य चक्र से सम्मानित मरीन कमाण्डो प्रवीण तेवतिया ने चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन किया। समापन समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा भव्यता से परिपूर्ण गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये। इन चार दिनों 27 खेलों व ट्रैक व फील्ड स्पर्धा में विजेताओं को मेडल व प्रमाण–पत्र प्रदान किये गये। जिनमें रस्सा–कस्सी, फुटबॉल, क्रिकेट, सौ, दौ, एवं चार सौ मीटर दौड़, लम्बी कूद, बाधा दौड, शॉटपुट आदि स्पर्धा में भाग लिया।
इस अवसर पर वर्ष के दौरान खेलों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हेतु विद्यालय के होनहार छात्र–छात्राओं को मुख्य अतिथि प्रवीण तेवतिया द्वारा वार्षिक खेल पुरस्कार प्रदान किये गये। इन बच्चों में आदित्य सिंह राठौर, अमन यादव, अभिषेक पाण्डेय, अनमोल सिंह, अनंत नारायण सिंह, दिया अग्रवाल, नंदिनी केसरवानी शिवांगी गिरी आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि खेल न केवल हमें स्फूर्ति और शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करता है बल्कि जीवन में आगे बढ़ने का कौशल और मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर बनाता है। खेल हमारे टीम भावना भी बढ़ाता है जो कि जीवन में सफलता के लिए बहुत उपयोगी है। विशिष्ट अतिथि प्रवीण तेवतिया ने कहा जीवन चुनौतियों का दूसरा नाम है और उनसे पार पाने की हमारी क्षमता ही सफलता का आधार बनती है। संघर्ष ही जीवन है और हमें मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। मुख्य अतिथि वत्स जैपुरिया ने कहा कि जैपुरिया समूह सदैव ही उत्तम शिक्षा के साथ–साथ जीवन कौशल और गतिविधियों को बढ़ावा देता है ताकि बच्चों का सर्वार्गीण विकास हो।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा अनन्या मिश्रा, राशि सिंह, कुमारी समृद्धि ने किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज प्रधानाचार्या सुधा सिंह एवं शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।