कचहरी में ढोल-नगाड़ो की थाप पर हर - हर महादेव का लगा उद्घोष
वाराणसी। पूर्वांचल के सबसे बड़े बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम गहमागहमी के बीच रविवार देर शाम को घोषित किया गया। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष राधेलाल श्रीवास्तव के अनुसार दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रभुनारायण पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गिरिजेश सिंह व महामंत्री पद पर शशिकांत दूबे ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समर्थक अधिवक्ताओं ने फूल - मालाओं से लादकर ढोल - नगाड़ों की थाप पर हर - हर महादेव का उद्घोष किया। इसी के साथ पखवारे भर से कचहरी परिषद का चुनाव माहौल सामान्य हो गया।
सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2023 के लिए शनिवार को मतदान हुआ था। इसमें लगभग 71 फीसदी वोट पड़े थे। कुल 6255 मतदाताओं में से 4438 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था। रविवार को सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रारंभ हुई। अध्यक्ष पद पर शुरु से ही प्रभुनारायण पाण्डेय अपनी बढ़त बनाए हुए थे। जबकि प्रतिष्ठापरक महामंत्री पद पर भी शशिकांत दूबे ने भी शुरुआत से ही भारी बढ़त बनाए रखा। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर काटे की टक्कर दिखी। इसी तरह अन्य सभी पदों पर जो भी प्रत्याशी बढ़ाए हुए थे वो सब गिनती के अंत तक विजय हासिल किए है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अंजनी श्रीवास्तव मत 16 मतों से निर्वाचित हुए है। संयुक्त मंत्री प्रशासन पद रतनदीप सिंह "रतन" तथा संयुक्त मंत्री प्रकाशन व पुस्तकालय महेश कुमार तिवारी भी काटे के मुकाबले में जीता। इस पद पर महिला सुनंदा सहाय को मात्र 26 मत से हार गई। कोषाध्यक्ष के पद पर लाल बहादुर लाल और आय - व्यय निरीक्षक पद पर मनोज कुमार शुक्ला निर्वाचित हुए। प्रबंध समिति के 15 वर्ष से कम अनुभव पद पर अनूप कुमार, प्रेमचंद मिश्र, सुशील कुमार श्रीवास्तव, चन्द भान मौर्य, आशीष कुमार चौहान और राहुल सिंह प्रबंध समिति सदस्य 15 वर्ष से ऊपर अनुभव पद पर शलेश कुमार पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, उमेश कुमार सिंह, गुरु प्रसाद यादव, सूर्यभान सिंह निर्वाचन घोषित किए गए। सेंट्रल बार के वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष के अलावा एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राधेलाल श्रीवास्तव के अलावा समिति के सदस्यों राधेमोहन त्रिपाठी, केशर रॉय, जेपी सिंह, महफूज आलम और अजय श्रीवास्तव व सन्तोष कुमार सिंह, सेंट्रल बार के अध्यक्ष मोहन यादव महामंत्री अश्वनी राय, बनारस बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, अशोक राय आदि सहायक चुनाव अधिकारियों के सहयोग से सकुशल मतगणना सम्पन्न कराया। अन्य अधिवक्ताओं ने मतगणना में सहयोग दिया। साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।