MENU

अवैध बस स्टैण्ड से संचालित अनाधिकृत बसों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है : एआरटीओ



 18/Dec/22

अप्रैल से अब तक 54 बसों को निरूद्ध, 95 बसों का चालान करते हुये कुल 05 लाख 67 हजार की धनराशि आरोपित किया गया है
 वाराणसी। माह अप्रैल से लगातार अवैध बस स्टैण्ड से संचालित अनाधिकृत बसों के विरूद्ध प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है कि डाफी पुल से रामनगर क्षेत्र में कोई अनाधिकृत बस न रुके तथा कोई अवैध बस स्टैण्ड संचालित न हो सकें।
 उक्त जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि माह अप्रैल से अब तक 54 बसों को निरूद्ध तथा 95 बसों का चालान करते हुये कुल 05 लाख 67 हजार की धनराशि आरोपित किया गया है। अभियानात्मक कार्यवाही के दौरान अवैध बस स्टैण्ड संचालक चन्द्रभान सिंह द्वारा गतिरोध किये जाने पर उनके विरूद्ध विभाग द्वारा पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। अन्तर्विभागीय स्तर पर पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से संचालित बस स्टैण्ड को पूर्व में हटाया गया है, तथा कुछ अवैध बस स्टैण्ड के पुनः स्थापित हो जाने पर उन्हें हटाया जा रहा है, जिसे पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से सघन प्रवर्तन कार्यवाही करते 31 दिसम्बर तक
पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा बस स्टैण्ड के लिये जगह निर्धारित की जा रही है। जिससे कि भविष्य में अवैध बस स्टैण्ड संचालित न हो सकें।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8921


सबरंग