MENU

वाराणसी में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय एवं उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने नियुक्ति पत्र वितरित किए



 18/Dec/22

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र का 15 जिलों के अभ्यर्थी को किया वितरण

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। कार्यक्रम में 15 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने माध्यमिक विद्यालयों में नवनियुक्त 1395 प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को रविवार को नियुक्ति पत्र दिया। जिसमें 1272 प्रवक्ता तथा 123 सहायक अध्यापक सम्मिलित हैं।
 माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन रोजगार के अंतर्गत लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश से राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेतु चयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। वर्चुअल संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले लगभग 6 वर्षों के शासन में निष्पक्ष रूप 5 लाख से ज्यादे युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी है। कहीं किसी भी सिफारिश की जरूरत किसी युवा को नहीं पड़ी होगी। अच्छा कानून देने के चलते निवेश का नया माहौल बना जिससे एक करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला तथा 60 लाख से ज्यादे लोगों ने अपने को स्वतः स्वरोजगार से जोड़ा। 2017 के पहले का भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है कि नौकरी निकलते ही महाभारत के सभी रिस्तेदार झोला लेकर वसूली को निकल पड़ते थे लेकिन अब कोई नहीं कह सकता की हमने नियुक्ति के लिए पैसे दिए हैं ये हमारे जीरो टॉलरेंस अपनाने का नतीजा है। मिशन रोजगार के तहत युवा अपनी क्षमता व योग्यता के आधार पर कोई भी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकता है। ट्रांसफर व पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ते हुए जहाँ भी नियुक्ति दी गयी है वहाँ पूरे मनोयोग से काम करें। बेरोजगारी दर उन्नीस प्रतिशत से घटकर पौने दो प्रतिशत होने पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने निष्पक्ष नियुक्ति पाये सभी लोगों से कहा कि आपको विश्वास पर खरा उतरना होगा, आपको अच्छे से पढ़ाना है व स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना होगा ताकि विद्यालय अपनी पहचान बना सके क्योंकि आपकी आजीविका का साधन यही है। जो भाव आप लोग घर रखते हैं वही भाव विद्यालय में भी रखें। डिग्री लेकर नौकरी तक सीमित नहीं रहना है बल्कि समाज के चुनौती पूर्ण कार्य में प्रतिभाग करें तथा शैक्षणिक माहौल बनायें। प्रधानमंत्री के मंशा के अनुरूप नई शिक्षा नीति के अनुरूप संस्थानों में नवाचार, शोध को बढ़ावा दीजिए ताकि विश्व में जो हो रहा उसके हिसाब से संस्था चल सके। राष्ट्रीय शिक्षा नीति संस्थाओं को एक मंच देता है ताकि उद्योगों के हिसाब से संस्था को जोड़ा जा सके। उन्होंने नीति आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के आठ आकांक्षी जिलों में हुए सुधार पर प्रसन्नता जाहिर की कि नयी रैंकिंग में टॉप-10 में 5 जिले आने व टॉप-20 में सभी आठों जिले आये हैं। इस संबंध में नियुक्ति पत्र वितरण में वाराणसी जिले में 37 चयनित प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कमिश्नरी सभागार में नव चयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों सहित अन्य लोगों ने देखा।
    
 केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय व उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने वाराणसी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेतु नव चयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण सर्किट हाउस में किया। मंत्री द्वय ने नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराते हुए नव चयनित प्रवक्ताओं एवं अध्यापकों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं मेहनत के साथ सुनिश्चित किए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि कल के भविष्य का भविष्य आप लोगों के हाथों में है। इस अवसर पर आशीष कुमार सिंह, पिंकी यादव, सुजीत कुमार गौड़, साधना पांडेय, निशा त्रिपाठी, आकांक्षा मौर्य, अंजली झा, पिंटू पटेल, मंजय पाल, दिवाकर चौरसिया, प्रियंका गोस्वामी, सुमन सिंह, धनंजय सिंह, आनंद कुमार सिंह, ओम प्रकाश राय चौधरी, सुशील कुमार, मनीष कुमार वर्मा, अपर्णा श्रीवास्तव, नेहा प्रजापति, शिवा शर्मा, नितेश कुमार यादव, राजकुमार यादव, दिनेश कुमार, बबीता सिंह, विवेक कुमार सिंह, शीला कुमारी, रोहित कुमार यादव, देवेंद्र प्रताप मिश्रा, प्रवीण कुमार राय, प्रीति कुमारी, अंकित सिंह एवं किरण कुमारी सहित 32 नव चयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराए गए। नियुक्ति पत्र प्राप्त करते हैं नव चयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। नव चयनित प्रवक्ताओं एवं अध्यापकों ने कहा कि शिक्षक बनने की उनकी तमन्ना योगी सरकार में पूर्ण हुई। चयन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बताते हुए नव चयनित प्रवक्ता एवं अध्यापकों ने योगी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल के अलावा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4695


सबरंग