वाराणसी के मार्गों पर झूलते हुए तार अब नहीं दिखेंगे इनको अब व्यवस्थित करने का कार्य तेजी से किया जाना है, इन तारों में नेटवर्क केबिल, केबिल टीवी, जीयो, एयरटेल, आदि कम्पनियों के केबिल अब तक बिजली के खम्भों, हेरिटेज लाइट पोल आदि पर बांध कर काम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले महीनों में जी-20 व शंघाई को-आपरेशन आर्गनाइजेशन के अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम होने हैं। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि शहर को सिस्टेमेटिक व्यवस्था बनायी जाय।
जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने आज नगर आयुक्त की उपस्थिति में कैम्प कार्यालय पर विभिन्न केबल आपरेटरों, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, बीएसएनएल मनोरंजन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए कि एक माह में सभी सेवा प्रदाता कंपनियां अपने अपने केबिल अन्डर ग्राउंड कराना सुनिश्चित करेंगे इसके लिए पीडब्ल्यूडी की सड़कों के किनारे भूमिगत् डक्ट का निर्माण कराया जायेगा जिसे कास्ट शेयरिंग बेसिस पर उपयोग में लाया जा सकेगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग, दशाश्वमेध मार्ग, गोदौलिया मार्ग, कालभैरव मार्ग, टीएफसी, नमोघाट व मुख्य पर्यटन मार्ग के साथ साथ वीवीआईपी मार्ग को प्राथमिकता पर लिया जायेगा।
पीडब्ल्यूडी द्वारा बनारस शहर के लिये सड़क निर्माण के साथ साथ ही डक्ट के निर्माण का भी प्रावधान करने का निर्देश दिया गया है। जिन सड़को का चौड़ीकरण हो रहा है या जिनका निर्माण होना है उनमें डक्ट का निर्माण कराये। पीडब्ल्यूडी विद्युत बीएसएनएल सहित सभी केबिल नेटवर्क की कम्पनियां एक साथ बैठकर समाधान निकालें।
पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के निर्माण कार्य में विद्युत पोल व बीएसएनएल तथा आईपीडीएस बाक्स भी आ रहे हैं जिसको शिफ्ट कराने के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया।
बैठक में एडीएम सिटी सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।