MENU

श्री विट्ठलनाथ 508 वें त्रि दिवसीय अखिल भारतीय प्राकट्य महोत्‍सव का 16 से 18 दिसम्‍बर को गोपाल मन्दिर में होगा शुभारभ : श्‍याम मनोहर जी महाराज



 14/Dec/22

श्रीमद् प्रभुचरण गोसाईं श्री विट्ठलनाथ के 508 वें त्रि दिवसीय अखिल भारतीय प्राकट्य महोत्‍सव दिनांक 16, 17, 18 दिसम्‍बर 2022 से षष्‍ठपीठ गोपाल मंदिर के प्रांगण में श्री मुकुन्‍द गोपाल सेवा संस्‍थान के तत्‍वावधान में आयोजित त्रि दिवसीय महोत्‍सव पर होने वाले उत्‍सव की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए पष्‍ठपीठाधीश्‍वर श्‍याममनोहर महाराज ने बताया कि विगत तीन वर्षों से कोरोना महामारी के कारण पदयात्रा स्‍थगित हुयी थी, वह वैष्‍णव जनों के विशेष निवेदना पर इस वर्ष पदयात्रा पुन: चालू होगी।

16/12/2022 शुक्रवार का कार्यक्रम

शुक्रवार को प्रात: 7:30 बजे से प्रभुचरण गोसाईं श्री विट्ठलनाथ जी का मंदिर प्रांगण से निकलकर पुन: वापस मंदिर में आयेगा, तत्‍पश्‍चात् मंगला दर्शन कर पदयात्रा के रूप में श्री गोसाई जी के चित्र के साथ गोपाल मंदिर, चौखम्‍भा, ठठेरी बाजार, चौक, बॉसफाटक, गोदौलिया, लक्‍सा, रथयात्रा, महमूरगंज, चितईपुर होते हुए चुनार स्थित चरणाट धाम पहुँचेगी, इस अवसर पर विभिन्‍न संस्‍थाओं, वैष्‍णव जनों, प्रतिष्‍ठानों व विद्वत जनों द्वारा छवि जी का माल्‍यार्पण व स्‍वागत किया जायेगा, तत्‍पश्‍चात चुनार पहुँचने पर चुनार के वैष्‍णवों द्वारा माल्‍यार्पण व स्‍वागत कर यह पदयात्रा चुनार स्थित मंदिर में प्रवेश करेंगी।

17/12/2022 शनिवार का कार्यक्रम

शनिवार को प्रात: 10 बजे से वनवासियों व आदिवासियों को श्री मुकुन्‍द गोपाल सेवा संस्‍थान द्वारा वस्‍त्र वितरण किया जायेगा, सायंकाल 5 बजे श्री महाप्रभु जी के व श्री गुसाई जी के तिलक के दर्शन होंगे। रात्रि 9 बजे बधाई, कीर्तन एव सत्‍संग का कार्यक्रम होगा।

दिनांक 18/12/2022 रविवार का कार्यक्रम

रविवार प्रात: 10 बजे चरणाम धाम, चुनार में बैठक जी की परिक्रमा

(प्रभात फेरी) एवं श्री गिरिराज जी का दुग्‍धाभिषेक (श्री वल्‍लभ युवक परिषद के सौजन्‍य से)। तत्‍पश्‍चात पूज्‍य महाराजश्री एवं पूज्‍य बावा साहब के केशर स्‍नान होंगे।

इस अवसर पर प्रात: 11 बजे से वृह्द नि:शुल्‍क मेडिकल कैम्‍प का भी आयोजन किया गया है, जिसमें वाराणसी के ख्‍याति प्राप्‍त चिकित्‍सक डॉ.हर्षित जैन ह्दय, डायबिटिज एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ, डॉ. ऑंचल अग्रवाल जैन, स्‍त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ.आकाश उपाध्‍याय-अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ.रवि प्रकाश पाण्‍डेय-बालरोग विशेषज्ञ, डॉ.अनुराग सिंह-जनरल सर्जन अपना नि:शुल्‍क परामर्श देंगे, साथ ही इस अवसर पर नि:शुल्‍क ब्‍लड शुगर एवं ई.सी.जी जॉंच की सुविधा भी उपलब्‍ध रहेगी। अपरान्‍ह 3 बजे से अखिल भारतीय वैष्‍णव सम्‍मेलन, विद्वानों विद्वानों का प्रवचन , प्राचीन चित्रजी का विमोचन व पूज्‍यपाद महाराजश्री के आशीर्वचन होंगे। सायंकाल 6 बजे से नन्‍द महोत्‍सव (पालना) के दर्शन के पश्‍चात वैष्‍णव जनों में प्रसाद वितरण किया जायेगा।

उक्‍त सभी आयोजन ष.पी.गो.श्री.श्‍याममनोहर जी महाराज की अध्‍यक्षता में व षष्‍ठपीठ युवराज गो.प्रियेन्‍दु बावा के सान्ध्यि में सम्‍पन्‍न होंगे।

प्रेसवार्ता में मुख्‍य रूप से मीडिया प्रभारी अतुल शाह, महामंत्री अरूण पारिख, मंत्री मनोज मुनिमवाला, राजेश कुमार अग्रवाल, सचिन पारिख, प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5787


सबरंग