MENU

सड़क पर ठंड में सो रहे लोगों को डीएम ने बांटा कम्‍बल



 14/Dec/22

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने रात्रि के समय शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों की पटरियों, चबूतरो आदि जगहों पर खुले में रात बिताने वालों की खबर लेने निकले और उन्हें कम्बल वितरित किया। गोलगड्डा क्षेत्र में पटरियों पर सो रहे गरीबों को कम्बल दिया तथा अलईपुरा शेल्टर होम में पहुंच कर वहां ठंड से बचाव के उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली तथा उसमें ठहरे हुए लोगों का हाल जाना। इसके पश्चात् कैंट रेलवे स्टेशन के पास कमलापति त्रिपाठी स्कूल के निकट फ्लाई ओवर के नीचे नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरा में गये और वहां पर खाली बेड देखकर कहा कि क्षमता के अनुसार सभी रैन बसेरों में, बाहर खुले में सो रहे लोगों को जानकारी देकर भेजा जाये जिससे ठंड की मार से बच सकें।

रात्रि भ्रमण के दौरान अपर नगर आयुक्त नगर निगम तथा तहसीलदार सदर व अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7190


सबरंग