MENU

निकाय चुनाव में सपा प्रभारीयों ने मेयर व पार्षद के जीत के लिए तैयार की रणनीति



 13/Dec/22

समाजवादी पार्टी वाराणसी नगर निकाय चुनाव में अपने पुरी ताकत से लड़ेगी। नगर निगम चुनाव में सपा मेयर एवं सभी 100 वार्डों के प्रत्याशीयों के जीत के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व फ्रंटल प्रकोष्ठों की पुरी फौज उतारने की तैयारी में है। नगर निगम के प्रभारीगण विधायक आरके वर्मा व विधायक जाहिद बेग ने सभी वार्डो के संभावित दावेदार, वार्ड अध्यक्ष, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ के साथ-साथ पुराने अनुभवी नेताओ के साथ पूरे दिन विधानसभावार मैराथन बैठक कर मजबूत प्रत्यशियों की सूची बना ली है। प्रभारीयों ने अलग-अलग दावेदारों से बात कर जीत की रणनीति तैयार कर ली है। इसी सिलसिले में कैन्ट विधानसभा के सगुन लॉन महमूरगंज मे पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव, उत्तरी विधानसभा के अकथा चौराहा स्थित उत्सव वाटिका में पूर्व प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू, दक्षिणी विधानसभा के गणेश मंडपम नाटीइमली में किशन दीक्षित के नेतृत्व मे अलग अलग विधानसभाओं मे वार्ड से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ के साथ गहन मंत्रणा किया गया। अब निर्णायक दौर मे समाजवादी पार्टी पहुंच गई है। सभी प्रभारी अब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना रिपोर्ट सौपेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही महापौर व पार्षद पद के लिए प्रत्याशीओ की घोषणा हो जाएगी। सभी प्रत्याशीयों की घोषणा लखनऊ से की जाएगी। प्रभारी जाहिद बेग एवं आर के वर्मा ने बताया कि प्रत्याशी चयन में पुरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता बरती जाएगी। प्रत्याशी चयन में जातीय समीकरण और मेहनती कार्यकर्ताओं ध्यान में रखकर पार्टी आगे की रणनीति बनाएगी। गणेश परिक्रमा वालो के नाम पर कोई विचार नही किया जाएगा। सभी 100 वार्डों के संभावित दावेदारों से रूबरू होकर प्रभारी लखनऊ चले जायेंगे और जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

बैठक में मुख्यरूप से प्रभारी विधायक जाहिद बेग, विधायक आर के वर्मा, एमएलसी लालबिहारी यादव, नि० जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड, नि० महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री मनोज राय धुपचंडी, पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव, पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित, पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी,पूर्व प्रत्याशी लोकसभा शालिनी यादव, जिला महासचिव आनंद मौर्य, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, पूर्व विधायक राबिया कलाम, पूर्वमंत्री बहादुर यादव, आत्माराम यादव, सतीश फौजी, अतहर जमाल लारी, डॉक्टर ओपी सिंह, उमाशंकर सिंह यादव, हीरालाल मौर्या, लक्ष्मीकांत मिश्र "किशमिश गुरु", हरीश नारायण सिंह, हारुन अंसारी, विरेन्द्र सिंह, अनवारूल हक अंसारी, विजय जायसवाल, ईशान श्रीवास्तव, हर्ष राजभर, प्रदीप जायसवाल, राजू यादव, डाक्टर ओपी सिंह, संजय मिश्रा अजय चौधरी, शमीम अंसारी, दिलीप कश्यप, संजय यादव, राज बहादुर पटेल, नत्थू सोनकर आदि लोग उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8347


सबरंग