विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे शिलान्यासों के क्रम में आज सुन्दरपुर, सरायसुर्जन, तुलसीपुर और रानीपुर वार्डों में कुल पाँच निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।
विधायक ने सुन्दरपुर में रु 1.23 लाख की लागत से 46 मीटर इंटरलॉकिंग गली निर्माण कार्य का शिलान्यास प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या से कराया। अरविन्द पटेल "बब्बल" ने नारियल फोड़ पूजन सम्पन्न कराया।
विधायक ने वार्ड सरायसुर्जन में संतोष सेठ के आवास से अवधेश चतुर्वेदी के आवास होते हुए धर्मेंद्र सेठ के आवास तक 7.16 लाख की लागत से 113 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन अवधेश चतुर्वेदी से कराया। राजकुमार प्रजापति ने नारियल फोड़ पूजन सम्पन्न कराया।
वार्ड तुलसीपुर के गोविन्द नगर कॉलोनी में डॉ कैलाश नाथ सिंह के आवास से शंकर अपार्टमेंट के गेट तक रु 6.66 लाख की लागत से 73 मीटर इंटरलॉकिंग पटरी व नाली निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन डॉ कैलाश नाथ सिंह से कराया। पार्षद प्रतिनिधि पुन्नूलाल बिन्द ने नारियल फोड़ पूजन सम्पन्न कराया।
विधायक ने वार्ड रानीपुर में लाल जी के आवास से पीएम सिंह के आवास तक रु 2.77 लाख की लागत से 42 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन
हरेराम सिंह से कराया। पार्षद प्रतिनिधि अजय गुप्ता ने नारियल फोड़ कर पूजन सम्पन्न कराया।
विधायक ने वार्ड रानीपुर के दूसरे कार्य में डीके सिंह के आवास से विजय ठेकेदार के आवास तक रु 8.62 लाख की लागत से 144 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन राजेंद्र प्रसाद गुप्ता से कराया।
इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन, माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे अभिषेक मिश्रा, अमित राय, कुशाग्र श्रीवास्तव, पार्षद सिंधु सोनकर, पार्षद अजय गुप्ता, पार्षद अरविंद पटेल बब्बल, पार्षद संजय गुप्ता, संजय चौधरी, विनय सिंह, कन्हैया शर्मा, अशोक बिंद, अजय बिंद, अवधेश चतुर्वेदी, अंकित चतुर्वेदी, सूरज वर्मा, सतीश राय, जितेंद्र सोनकर, अमित गुप्ता, राजकुमार प्रजापति, रत्नेश मोदनवाल, अशोक सोनकर, अनवर अहमद, परवेज अहमद, धर्मेंद्र सेठ, जितेंद्र गुरुजी, संतोष सेठ, अंकित चतुर्वेदी, सूरज वर्मा, डीएम सिंह, आनंद जायसवाल, रोशनी जायसवाल, राजेंद्र गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, डीएन तिवारी, राय साहब, बलराम झा सहित सैकड़ों लोग।