MENU

एनडीआरएफ वाराणसी में अंतर बटालियन योग प्रतियोगिता का शुभारंभ



 12/Dec/22

11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) वाराणसी के परिसर में एनडीआरएफ की रेस्क्यूअर्स टीमों के बीच अंतर बटालियन योग प्रतियोगिता का शुभारंभ कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा द्वारा किया गया। यह तीन दिवसीय योग प्रतियोगिता चन्दौली स्थित साहुपुरी परिसर में आयोजित की जा रही है। योग प्रतियोगिता आज दिनांक 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक चलेगी, जिसमें एनडीआरएफ के विभिन्न वाहिनीयों- गुवाहाटी, आन्ध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और वाराणसी से चुनी हुई रेस्क्यूअर्स खिलाड़ियों व प्रतिभागियों की टीमें भाग लेंगी।

 

इस अवसर पर कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार खेल को बढ़ावा देने के लिए व एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स के मनोबल को ऊंचा रखने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने हेतु विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न प्रकार के आपदाओं के दौरान एवं कठिन से कठिन परिस्थितियों में त्वरित राहत-बचाव ऑपरेशन के लिए तैयार रहने हेतु एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स का स्वस्थ होना अति आवश्यक होता है। योग एक ऐसी क्रिया है, जो न सिर्फ मनुष्य को शरीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रखने में उसकी मदद करती है, बल्कि आध्यात्मिक एकात्मकता में भी सक्षम है। जिसके द्वारा हम स्वस्थ रहने के साथ-साथ टीम भावना को और सुदृढ़ बना कर विपरीत परिस्थितियों में भी अपने दायित्वों को निर्वहन पूरी सार्थकता के साथ कर सकते हैं। आज पहले चरण की प्रतियोगिता में प्राणायाम और योगासनों का प्रदर्शन किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7300


सबरंग