MENU

डैलिम्स सनबीम स्कूल, रोहनियाँ में सीबीएसई हेरिटेज इण्डिया क्विज़ – 2022 का आयोजन



 12/Dec/22

आज 'डैलिम्स सनबीम स्कूल की मुख्य शाखा रोहनियाँ, वाराणसी के अमृत- ब्लॉक में सीबीएससी दिल्ली के सौजन्य से सीबीएससी हेरिटेज इण्डिया, प्रयागराज क्षेत्रीय स्कूलों के लिए क्विज़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एवं सीबीएसई से सम्बद्ध 30 विद्यालयों ने प्रतिभागिता की, जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के इस पीढ़ी को संस्कृति एवं विरासत के बीच अंतरसंबंधों की जानकारी देना, आधुनिकता के साथ-साथ दीर्घजीवी सामाजिक-आर्थिक विकास की आवश्यकता तथा सांस्कृतिक विविधता, बहुलता के प्रति संरक्षण, संवर्धन एवं प्रबंधन के लिए जागरूकता उत्पन्न करना है।

सर्वप्रथम डॉलिम्स सनबीम स्कूल के अध्यक्ष प्रदीप 'बाबा' मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, प्रधानाचार्या गुरमीत कौर एवं क्विज़ मास्टर सोमनाथ ने सामूहिक रूप से संस्था के संस्थापक द्वारा डॉ. अमृत लाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इसी के साथ डॉलिम्स सनबीम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की भव्य प्रस्तुति द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

प्रतियोगिता से पूर्व संस्था के अध्यक्ष प्रदीप 'बाबा' मधोक ने सीबीएसई क्षेत्रीय हेरिटेज इण्डिया क्विज़ 2022 के अंतर्गत आने वाले अनेक शहरों के प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सीबीएसई के सहयोग से आयोजित इस क्विज़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं द्वारा छात्रों को अपनी संस्कृति एवं विरासत को जानने और समझने हेतु महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करना है। इसी क्रम में संस्था की निदेशिका पूजा मधोक ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विजेता चाहे कोई भी हो, परंतु मेरे अनुसार भाग लेने वाला प्रत्येक प्रतिभागी अपने आप में विजेता है उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिस्पर्द्धा के इस युग में छात्रों को उनके भविष्य में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।

प्रतियोगिता के प्रारंम्भ से पूर्व क्विज़ मास्टर ने सभी प्रतिभागियों को क्विज़ संबंधी अनेक महत्वपूर्ण नियमों से अवगत कराया। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण लिखित रूप में था, दूसरा चरण स्टेज राउण्ड के रूप में था। दूसरे चरण में क्विज़ मास्टर सोमनाथ ने ऑडियो-विजुअल एवं रैपिड राउण्ड के साथ प्रतियोगिता का संचालन किया। सीबीएसई रिजनल राउण्ड की विजेता टीम सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा लहरतारा रही। अंत में प्रतियोगिता का समापन डॉलिम्स सनबीम स्कूल रोहनियों की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने अपने समापन भाषण में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों का तार्किक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है, जो भविष्य में आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए सहायक सिद्ध होता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4949


सबरंग