MENU

प्रथम वर्ष में ही आर. एस. वर्ल्ड के छात्रों का नेशनल टेबल टेनिस में हुआ चयन



 12/Dec/22

आर. एस. वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई टेबल टेनिस क्लस्टर 5 टूर्नामेंट का आयोजन बहुत ही उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के 26 जिलों के 52 विद्यालयों के तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें आरएस वर्ल्ड के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि उनको प्रथम वर्ष में ही इस आयोजन को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और अपने प्रथम वर्ष में ही विद्यालय की प्रतिभागी माधवी, आर्या, शका व रुद्र नेशनल टेबल टेनिस खेलने जा रहे हैं। यह अवसर आर.एस. वर्ल्ड स्कूल के लिए बड़ी गर्व की बात है।

इस टूर्नामेंट में आर. एस. वर्ल्ड स्कूल ने पहली बार कल्सटर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेते हुये अण्डर 14 गर्ल्स टीम में मायवी नारायण आय पाण्डेटा, और अंशिका सिंह ने गोल्ड मेडल अर्जित किया तथा अण्डर 14 वॉट्स सिंगल में सेकेण्ड रनरअप (बोन्ज मेडल रुद्र प्रताप सिंह) ने जीता एवं अण्डर 14 गर्ल्स सिंगल में माधवी नारायण ने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुये सिल्वर मेडल जीता तथा अण्डर 19 गर्ल्स टीम में प्राची यादव व नेहा सेठ ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुये ब्रोन्ज मेडल जीता। इस टूर्नामेंट में आर. एस. वर्ल्ड स्कूल का तीसरा स्थान रहा।

समापन समारोह के अवसर पर आर. एस. वर्ल्ड स्कूल के चिफ ट्रस्टी रविन्द्र जायसवाल, चेयरपर्सन अंजु जायसवाल, वाईस चेसर पसंन- आयुष जायसवाल, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए. के त्यागी महात्मा गांधी विद्यापीठ वीसी, गुलाब चन्द्र जायसवाल बीएचयू कामर्स फैकल्टी डीन, सरिता गोकर्ण जिला टेबल टेनिस सचिव, अरविन्द पाठक बीएसए, पंकज श्रीवास्तव रॉयफल कल्‍ब के अध्यक्ष व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8572


सबरंग